बिहार: माहे रमजान के दरमियान किये गए नेकियों का बदला अल्लाह तआला सत्तर गुना अधिक देता है

माहे रमजान के दरमियान किये गए नेकियों का बदला अल्लाह तआला सत्तर गुना अधिक देता है।

अररिया

पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के मक्का से मदीना प्लायन के दूसरे वर्ष ही मुसलमानों पर माहे रमजा़न का रोजा़ रखने का आदेश हुआ । माहे रमजान नेकियों का दिन है। इस महीने के दरमियान तमाम अकीदतमंद रोजे रखने के साथ साथ पांचो वक्त की नमाज व विशेष तराबी की नमाज पाबंदी के साथ अदा करने में लगे रहते हैं । माहे रमजान को तीन असरे में बांटा गया है, एक रमजान से दस रमजान तक रहमत का असरा है । इस असरे के दरमियान अल्लाह तबारक व तआला अपने रोजेदार बंदों पर खास रहमतों की बारिश करता है और बंदों के द्वारा किये गए हर एक नेकियों का बदला अल्लाह तआला सत्तर गुना अता फरमाता है । इस महीने में एक ऐसी रात भी है जो हजा़र महीनों से बेहतर है। उस रात को अरबी में लैलतुल कद्र और फार्सी में “शबे कद्र” कहते हैं। यह जानकारी मौलाना मुसव्विर आलम नदवी ने कही। उन्होंने हदीस शरीफ का हवाला देते हुए कहा कि जिसने ईमान व यकीन और सवाब की उम्मीद के साथ शबे कद्र का (इबादत) कर लिया, उसके पिछले सभी गुनाह माफ हो जाते है । उन्होंने कहा इस पाक महीने के दौरान सभी के साथ प्यार मोहब्बत के साथ रहने और एक दूसरे के दु:ख दर्द को समझने की सीख देने वाला महीना है । उन्होंने सभी अकीदतमंदों से अपील करते हुए कहा अपने पड़ोसियों का खयाल रखें और गरीबों , लाचारों , यतीमों की मदद करने से अल्लाह तबारक व तआला बेहतर बदला देता है । इधर रमजान की सातवां रोजा संपन्न होते ही बाजार सजना शुरू हो गया है। बाजार स्थित सेवई , छवारा , किशमिश, नारियल, अतर, टोपी आदि सामग्रियों की दुकानें सज गयी है और अकीदतमंदों में रोजा इफ्तार को लेकर काफी चहल पहल बढ़ी हुई है । इधर बच्चियों में भी रोजा रखने को लेकर ललक व उत्साह भी बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर बाजारों में भी ईद की खरीदारी को लेकर सभी कपड़े दुकानों में भीड़ देखी जा रही है। अभी से ही कपड़े खरीदने में लोग मशगूल हो गए हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:क्लास में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

Sun Apr 10 , 2022
क्लास में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन।। अररियास्थानीय गर्ल्स आइडियल एकेडमी अररिया के प्रांगण में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में फाइनल परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी वर्गों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को अतिथियों […]

You May Like

advertisement