बिहार:कटिहार जिले में 6.5 लाख से अधिक लोगों ने लगाया है सुरक्षा का टीका

  • कोविड-19 टीका के प्रति बढ़ा लोगों का विश्वास, टीकाकरण केंद्र पहुँचकर लगा रहे टीका
  • शहरी क्षेत्र में 74 प्रतिशत लोगों को लगाया गया टीका
  • टीका का दोनों डोज लगाना आवश्यक : डीआईओ

कटिहार संवाददाता

जिले में कोविड-19 टीकाकरण के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। इसका नतीजा निकला है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पहुँचकर टीका लगवा रहे हैं। जिले में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाया जा सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पुरजोर कोशिश कर रहा है। जिले में सभी स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा भी अतिरिक्त टीकाकरण स्थल बनाए गए हैं जहाँ लोग आसानी से पहुँचकर टीका लगवा सकते हैं। 08 अगस्त तक जिले में 06 लाख 65 हजार 38 लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया है जिसमें से 05 लाख 82 हजार 491 लोगों को पहला डोज जबकि 82 हजार 547 लोगों को दोनों डोज दिया जा चुका है। जिले में ऐसे लोग जो दिव्यांग या बुजुर्ग हैं और टीकाकरण केंद्र पहुँचकर टीका नहीं लगवा सकते उसके लिए टीका एक्सप्रेस भी चलायी जा रही है जिसके द्वारा ऐसे लोगों को उनके नजदीकी स्थल पर पहुँचकर टीका लगाया जा रहा है। जिले में कुल 01 लाख 14 हजार 422 लोगों को टीका एक्सप्रेस द्वारा टीका लगाया गया है।

शहरी क्षेत्र में 74 प्रतिशत लोगों को लगाया गया टीका :
जिले में उपलब्ध टीका के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी लोगों को टीका लगाने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही को देखते हुए यहां ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने का निर्देश दिया गया है। इसके निष्कर्ष अनुसार जिले के शहरी क्षेत्र में अबतब 74 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। सभी लोग कोविड-19 टीका का लाभ उठा सके और अपना जीवन कोविड संक्रमण से सुरक्षित रख सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है।

प्रखंडों में भी बढ़ रही टीकाकरण की रफ्तार :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (डीआईओ) डॉ. डी. एन. झा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण की रफ्तार बढाने का प्रयास किया गया है। सभी प्रखंडों में इसका सकारात्मक प्रभाव दिखाई दिया है। 08 अगस्त तक जिले के अहमदाबाद में 41 हजार 452, आजमनगर में 36 हजार 990, बलरामपुर में 30 हजार 612, बरारी में 47 हजार 314, बारसोई में 44 हजार 394, डंडखोरा में 25 हजार 737, फलका में 25 हजार 507, हसनगंज में 14 हजार 194, कदवा में 75 हजार 724, शहरी क्षेत्र में 01 लाख 33 हजार 753, कोढ़ा में 42 हजार 160, कुर्सेला में 22 हजार 646, मनिहारी में 34 हजार 671, मनसाही में 18 हजार 409, प्राणपुर में 29 हजार 430, समेली में 19 हजार 408 तथा सदर प्रखंड में 22 हजार 637 लोगों द्वारा कोविड-19 टीका लगाया गया है।

टीका का दोनों डोज लगाना आवश्यक :
डीआईओ डॉ. झा ने कहा कि कोविड-19 का टीका लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करता है जो लोगों को संक्रमण से सुरक्षित रखने में सहायक होता है। इसलिए लोगों को टीका का दोनों डोज लगाना आवश्यक है। अतः ऐसे सभी लोग जिन्होंने अपना पहला डोज कोविशील्ड का लिया है वह 84 दिन बाद तथा जिन्होंने कोवैक्सीन का लिया है वह 28 दिन बाद अपने टीका का दूसरा डोज अवश्य लगा लें। डीआईओ ने कहा कि टीका लगाने के बाद भी लोगों को कोविड-19 से सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक उपाय जैसे नियमित मास्क का प्रयोग, सैनिटाइजर का इस्तेमाल, लोगों के बीच सामाजिक दूरी आदि का ध्यान रखना चाहिए। तभी हम संक्रमण को जड़ से खत्म करने में सफल हो सकेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:आयुष मेडिकल की परिक्षा शुरू, पहले दिन शान्ति पूर्ण परिक्षा सम्पन्न

Tue Aug 10 , 2021
पूर्णिया संवाददाता पूर्णिया। आयुष मेडिकल कॉलेज, नाका चौक, पूर्णिया सिटी में नैचुरोपैथी में सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और पीजी डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई हो रही है। इसकी शुरूआत सत्र 2020 से आरंभ हुई थी। तीनों कोर्स की मुख्य परीक्षा सोमवार को पूर्णिया में शुरू हुई। यह परीक्षा अगले तीन दिनों […]

You May Like

Breaking News

advertisement