सीबीगंज खलीलपुर रोड़ वार्ड नं. (22 ) में नाली से निकली गंदी कीचड़, मिट्टी कई दिनों से सड़क पर पड़ी होने की वजह से हो रहे हैं हादसे , नहीं पहुंच सकती एम्बुलेंस
सीबीगंज खलीलपुर रोड़ वार्ड नं. (22 ) में नाली से निकली गंदी कीचड़, मिट्टी कई दिनों से सड़क पर पड़ी होने की वजह से हो रहे हैं हादसे , नहीं पहुंच सकती एम्बुलेंस
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : महोदय वार्ड नं. (22) में नाला निर्माण होने के बाद भी घरों के सामने लगे हैं नाली की गंदी मिट्टी के ठेर सड़क पर गंदी मिट्टी होने से घरों में घुस रहे मच्छर जिससे घातक बीमारी हो सकती है जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन की होगी। कई बार संबंधित क्षेत्रीय नगर निगम बरेली जे.ई. साहब को इसकी सूचना दी है। लेकिन वर्तमान में , ट्रांसफर पर आये नगरनिगम अनुराग कमल नई फोन उठा ले उठाते हैं और ना ही कभी जो है साइट पर देखने आए जब से यहां आए तब से एक ही बार आए साइड पर नाला निर्माण में क्या लग रहा है ,नाला निर्माण में क्या मसाला लग रहा या नहीं लग रहा है। उन्हें कोई मतलब नहीं जनता परेशान है। कई टुक- टुक बाले पलट गए।कई मोटर साइकिल बाले गिर रहे हैं ,और गिरकर चोटिल हो रहे हैं। जिसको लेकर नगर निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन के प्रति क्षेत्रीय जनता में भारी आक्रोश है। वहीं क्षेत्र खलीलपुर रोड़ पर कुछ हार्ट के मरीज हैं। जिन्हें हास्पीटल जाने- आने के लिए एम्बुलेंस नहीं पहुंच पा रही हैं। अगर किसी मरीज के साथ कोई जनमानस होती है तो जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन की होगी।
अत: श्री मान जी से अनुरोध है कि खलीलपुर रोड़ से नाला में से निकली गंदी मिट्टी को तत्काल मि हटवाने की कृपा की जावे ।