रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर कैंट व मयंक फाउंडेशन के सहयोग से देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन में लगाया दूसरा कोरोना टीकाकरण कैंप:कमल शर्मा

रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर कैंट व मयंक फाउंडेशन के सहयोग से देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन में लगाया दूसरा कोरोना टीकाकरण कैंप:कमल शर्मा

फ़िरोज़पुर 16 जुलाई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

कोरोना से आम जनता को और कॉलेज के विद्यार्थियों को निजात दिलवाने के उद्देश्य से मयंक फाउंडेशन और रोटरी क्लब के सहयोग से देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन में दूसरा कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कुलविंदर कौर जिला शिक्षा अधिकारी संकेडरी फिरोजपुर विशेष रूप से शामिल हुए। राकेश अग्रवाल नायब तहसीलदार फिरोजपुर विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर कॉलेज में रोटरी क्लब फिरोजपुर कैंट के द्वारा रोटरेक्ट क्लब की स्थापना भी की गई। जिसके इंचार्ज डॉ०परमवीर सिंह और सदस्य अजयदीप तथा मिस अर्शदीप कौर बनाए गए। डॉ० राजविंदर कौर , कॉलेज प्रधानाचार्य ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। रोटरी क्लब फिरोजपुर कैंट के अध्यक्ष कमल शर्मा , सेक्रेटरी गुलशन सचदेवा, मयंक फाउंडेशन के संस्थापक दीपक शर्मा , अरुण कुमार , दीपक नरूला आदि ने विशेष रूप से कैंप में भाग लिया । कैंप में 220 लोगों का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी को मास्क लगाने सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने वह सामाजिक दूरी बनाए रखने की प्रेरणा दी गई । इस अवसर पर डॉ०राजेंद्र कौर सूच पूर्व स्टाफ मेंबर देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन और चेयरमैन दिल्ली पब्लिक स्कूल फिरोजपुर द्वारा टीकाकरण करवाया गया। रोटरी क्लब के द्वारा कुलविंदर कौर जिला शिक्षा अफसर , राजविंदर कौर कालेज प्रधानाचार्य, स्वास्थ्य विभाग टीम और डॉ०परमवीर सिंह को सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर रोटरी क्लब, फाउंडेशन के सदस्य और देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन के स्टाफ मेंबर उपस्थित रहे। कॉलेज के चेयरमैन निर्मल सिंह जी ढिल्लों ने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी।
इस मौक़े पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विजय अरोड़ा, प्रोजेक्ट ईचार्ज अशोक बहल, हरविंद्रर घई, शिवम बजाज, सुखदेव शर्मा, पूर्व प्रधान बलदेव सलूजा, डॉ कोहली, अनिल चोपड़ा , दशमेश सेठी, बी. एस. संधु , कपिल टंडन, विपुल नारंग, राजेश मलिक, डॉ बोहड़ सिंह, दीपक नरूला, रोहित चौधरी , संजीव अरोडा, अरुनव विशिष्ट, दीपक विनायक आदि मौजुद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जून 2021 में सेवानिवृत्त हुए सभी रेल कर्मियों से मंडल रेल प्रबंधक ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उनके समापन देय भुगतान के संबंध में की बात

Sat Jul 17 , 2021
जून 2021 में सेवानिवृत्त हुए सभी रेल कर्मियों से मंडल रेल प्रबंधक ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उनके समापन देय भुगतान के संबंध में की बात फिरोजपुर 16 जुलाई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- फिरोजपुर मंडल में विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जून-2021 में सेवानिवृत हुए सभी रेल कर्मियों […]

You May Like

Breaking News

advertisement