अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के तारतम्य मे 18 दिसम्बर दिन रविवार को दोपहर 12 बजे अटल समरसता भवन ग्राम गोधना (नवागढ़) मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

जांजगीर-चांपा /  सर्व प्रथम अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के तैलचित्र पर पूजन अर्चना पश्चात् कुमारी कृष्णा यादव द्वारा स्वागत उद्बोधन मे कहा 03 दिसम्बर को पुरे विश्व मे दिव्यांग दिवस पर विविध कार्यक्रम होते हैं, लेकिन हम ग्रामीण अंचल के दिब्यांग जन जिला मुख्यालय एवं अन्य दूर के जगहों पर इस कार्यक्रम मे नहीं हो पाये थे इसी तारतम्य मे आज हम आसपास के दिव्यांग यहां इकट्ठा हुये हैं l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सभापति नरेन्द्र कौशिक ने दिव्यांग जनो को सम्बोधित करते हुये कहा अपने प्रतिभाओ का आदम्य साहस व उच्च विचार मनोबल के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये सामान्य आमजन मानस से आगे निकलना हैं,

 शासन के योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ लेकर प्रत्येक क्षेत्र शिक्षा, खेल, व्यापार, नौकरी सामाजिक, राजनैतिक मे स्थापित होने की आवश्यकता हैं l

कार्यक्रम के अंतिम मे प्रतिभावान मेघावी दिव्यांग विद्यार्थियों का रजिस्टर एवं पेन से सम्मान किया गया l

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राजेंद्र कश्यप उपसरपंच पोड़ी, गणेश साहू, कन्हैया लाल श्रीवास शिक्षक, परसु कश्यप सेमरा, दीनानाथ कश्यप आमोरा, गया राम यादव, दमयन्ती यादव, मीना बाई धीरव, सोमेश श्रीवास, तुलेश्वर यादव, अमित धीवर, जानकी यादव, पूरब कश्यप, रिंकी कश्यप, ज्योति कश्यप लेखा साहू सहित भारी संख्या मे दिव्यांगजन एवं आम जन मानस उपस्थित रहे l

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निःशुल्क मेगा मेडिकल कैम्प में सैकड़ों हजारों लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

Mon Dec 19 , 2022
रोगियों को नि: शुल्क जांच, परामर्श एवं दवाई के साथ आयुष्मान कार्ड बनवाने की मिली सुविधा जांजगीर: सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश प्रांगण सिवनी में आयोजित "सूर्यांश मेगा मैडिकल कैम्प एवं कृत्रिम अंगदान शिविर" मे 18 दिसंबर को सैकड़ों लोगों ने बिमारियों की जांच एवं उपचार कर स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया […]

You May Like

Breaking News

advertisement