फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में संविदा सफाई कर्मचारी पर गंभीर आरोप, ई.ओ. ने दिया नोटिस

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में कार्यरत संविदा कर्मचारी अंकित कुमार पर गंभीर आरोप सामने आए हैं। आरोप है कि संविदा बहाल होने के बाद भी उक्त कर्मचारी बीते दो माह से ड्यूटी पर नहीं आ रहा है, और अन्य सफाई कर्मचारियों पर रजिस्टर में उसकी हाजिरी लगाने का दबाव बना रहा है। इससे परेशान हुए अन्य सफाई कर्मचारियों ने बताया है।
सूत्रों के अनुसार, जब सहकर्मियों ने नियमों के अनुसार कार्य करने की बात कही, तो उक्त कर्मचारी ने जान से मारने की धमकी दी। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अधिकारी (ई.ओ.) फतेहगंज पश्चिमी ने कर्मचारी को तीन दिवस में ड्यूटी पर उपस्थित न होने की स्थिति में संविदा समाप्त करने का नोटिस जारी किया है।
स्थानीय कर्मचारियों और नागरिकों में इस घटनाक्रम को लेकर रोष है। अब देखना होगा कि नगर पंचायत प्रशासन आगे क्या कार्रवाई करता है।