फिरोजपुर में कोई भी व्यक्ति भूखे पेट नहीं सोए यह संकल्प है फिरोजपुर फाउंडेशन फिरोजपुर लंगर सेवा का:शैलेंद्र (बबला)

फिरोजपुर 27 नवंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

फिरोजपुर का कोई भी व्यक्ति भरपेट खाना खाए बिना ना सोए यह संकल्प है फिरोजपुर लंगर सेवा फिरोजपुर फाउंडेशन का श्री शैलेंद्र कुमार (बबला) ने बताया कि हमारी संस्था पिछले ढाई साल से मुफ्त में जरूरतमंदों को लंगर बांट रही हैं रोजाना तकरीबन 750 आदमियों को इस संस्था द्वारा भोजन कराया जाता है 21 भिखारी और 12 बुजुर्ग दंपतियों को भी उनके स्थान पर घरों में खाना पहुंचाया जा रहा है खाने में चावल, दाल, खिचड़ी और परशादे परोसे जाते हैं डिसएबल बच्चों को भी दूध परोसा जाता है तकरीबन 1 दिन का खर्चा ₹8000 हो जाता है जिसको यथा शक्ति अनुसार दानी सज्जन देकर जाते हैं

संस्था की ओर से आज सियाराम वेलफेयर सोसाइटी को निमंत्रण मिला सभी को बड़ी श्रद्धा भावना के साथ जलपान के साथ नाश्ता करवाया गया श्री मुकेश कक्कड़ (जिम्मी) ने बड़े विस्तार से रसोई घर में कैसा खाना तैयार होता है कैसे साफ सफाई रखी जाती है और कैसे महिला सदस्य खाना तैयार करते हैं बताया

सियाराम वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने फिरोजपुर फाउंडेशन फिरोजपुर लंगर सेवा के सभी सदस्यों के काम की सराहना की और उन्हें धन्यवाद और आश्वासन दिया कि भविष्य में हम आपके साथ तालमेल व सहयोग जारी रखेंगे

इस मौके पर श्री शैलेंद्र कुमार(बबला) सुनील अरोड़ा जिम्मी कक्कड़ विशाल सेठी और सियाराम वेलफेयर सोसायटी की ओर से श्री पीसी कुमार, मंगतराम मानकुटाला, जगदीश कक्कड़, चिमनलाल मेनी, जगदीश बजाज, विनोद नरूला, ओम प्रकाश कटारिया तथा कैलाश शर्मा इत्यादि मौजूद थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: भूसे के कमरे में घुसा गुलदार, लोगो ने कमरे में किया बंद...

Sat Nov 27 , 2021
हरिद्वार: हरिद्वार में ज्वालापुर विधानसभा के अंतर्गत एथल गांव में जंगली गुलदार एक घर में घुस गया। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर गुलदार को पकड़ लिया। शनिवार तड़के जैसे ही एथल निवासी मुजाहिद अपने घर के भूसे वाले कमरे में गया तो […]

You May Like

advertisement