ग्वालियर मध्यप्रदेश:ग्वालियर में फैक्ट्री में तैनात चौकीदार की ग्वालियर में अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से गला रेतकर बीती रात की निर्मम हत्या

ग्वालियर मध्य प्रदेश से जिला रिपोर्टर विनय त्रिवेदी कैमरामैन विक्की खान के साथ,
ग्वालियर में फैक्ट्री में तैनात चौकीदार की ग्वालियर में अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से गला रेतकर बीती रात निर्मम हत्या कर दी। वारदात के बाद बदमांश मौके पर लगे सीसीटीव्ही का डीवीआर लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने मौके से वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद किए हैं। फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है कि वारदात की मूल वजह क्या है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

वीओ-दरअसल गिरवाई थाना क्षेत्र के 12 बीघा इलाके में समर्सिबल पम्प असेम्बल करने की एक फैक्ट्री जैन संस पंप के नाम से है। फैक्ट्री के संचालक का नाम अभिनंदन जैन बताया गया है। फैक्ट्री में भिंड निवासी 58 वर्षीय माणिकचंद जैन चौकीदारी करता था। रविवार सोमवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमांश फैक्ट्री की दीवार फांदकर उसमें घुस गए। इस दौरान माणिकचंद फैक्ट्री में बने गार्ड रूम के अंदर था। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने धारदार हथियार से चौकीदार की कटर कैंची से गला काटकर की निर्मम हत्या कर दी। इतना ही नहीं बदमांश फैक्ट्री में लगे सीसीटीव्ही का डीवीआर भी साथ ले गए हैं। जब आज सुबह सुपरवाइजर फैक्ट्री पहुचा तो घटना की जानकारी मिली। क्योकि तमाम कोशिश करने के बाद भी चौकीदार माणिकचंद ने अंदर से दरवाजा नहीं खोला था। फैक्ट्री के एक हिस्से की दीवार छोटी है। ऐसे में सुपरवाइजर ने दीवार के ऊपर से देखा गार्ड रूम का दरवाजा खुला था और माणिकचंद लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा था। सुपरवाइजर ने तत्काल फैक्ट्री संचालक और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुचकर कुछ धारदार हथियार बरामद किए हैं। शुरुआती पड़ताल में पुलिस को फैक्ट्री के कुछ ताले भी टूटे मिले हैं। संभावना है कि चोरी या लूट की नीयत से बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया होगा। शुरुआती पड़ताल में स्पष्ट नहीं हो सका है कि बदमांश फैक्ट्री से क्या क्या सामान लेकर गए हैं। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

बाईट – अमित संघी, एसपी ग्वालियर

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर: देश के नागरिकों के प्रति अमन व शांति का संदेश देने के लिए आल इंडिया उलमा व मशाख बोर्ड (एआईयूएमबी) के अध्यक्ष हजरत सय्यद मोहम्मद ने की शुरुआत

Wed Nov 24 , 2021
ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अलीचिश्ती मंजिल, दरगाह हजरत ख्वाजा गरीब नवाज से देश के नागरिकों के प्रति अमन व शांति का संदेश देने के लिए आल इंडिया उलमा व मशाख बोर्ड (एआईयूएमबी) के अध्यक्ष हजरत सय्यद मोहम्मद अशरफ कि छौछवी और एआईयूएमबी के संयुक्त सचिव हजरत हाजी सय्यद सलमान चिश्ती […]

You May Like

advertisement