जालौन: कोंच,दिरावटी में प्रभारी मंत्री/ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कारागार एवं होमगार्ड धर्मवीर प्रजापति की अध्यक्षता में जन चौपाल का किया गया आयोजन

कोंच,दिरावटी में प्रभारी मंत्री/ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कारागार एवं होमगार्ड धर्मवीर प्रजापति की अध्यक्षता में जन चौपाल का किया गया आयोजन

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्ववेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

जनपद के जालौन के प्रभारी मंत्री राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कारागार एवं होमगार्ड विभाग उत्तर प्रदेश धर्मवीर प्रजापति ने विकास खंड कोंच के ग्राम दिरावटी में जन- चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने गांव के विकास कार्यों के लिए हर संभव मदद दिए जाने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया। ग्राम विकास की परिकल्पना को साकार करना हम सभी का लक्ष्य है इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने 47 लाख 30 हजार की चेक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दी गई। अब महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर आर्थिक मजबूत हो रही हैं। 10 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र व 7 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी वितरण की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर घनश्याम अनुरागी ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं को पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सही उपयोग हो सके।
क्षेत्रीय विधायक मूलचंद सिंह निरंजन ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं को आप तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार आपके हित के लिए अनेकों योजनाएं संचालित हैं जिसका लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना ही हमारा उद्देश है। आपके लिए हम सदैव तत्पर खड़े हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ जालौन नरेन्द्र देव शर्मा,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, डीसी मनरेगा अवधेश दिक्षित,एसडीएम कोंच के के सिंह,क्षेत्राधिकारीकोंच शैलेन्द्र वाजपेयी, प्रभारी बीडीओ कोंच गौरव कुमार, महेवा बीडीओ विपिन कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोंच नागेंद्र कुमार पाठक व जनपद के अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि व ग्राम प्रधान सन्तोषी देवी,प्रधान प्रतिनिधि रवि बाबा,गौरव बाबा आदि ग्रामीण लोग मौजूद रहे।,कार्यक्रम का सफल संचालन इंजीनियर राजीव कुमार रेजा ने किया।

बाईट :-1-प्रभारी मंत्री/ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कारागार एवं होमगार्ड विभाग धर्मवीर प्रजापति

बाईट :-2-मूलचंद सिंह निरंजन क्षेत्रीय विधायक माधोगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

घर के बाहर से तीन सुअर चुरा ले गए अज्ञात चोर

Sat Mar 25 , 2023
घर के बाहर से तीन सुअर चुरा ले गए अज्ञात चोर रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्ववेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन कोंच(जालौन)कोतवाली के मुहल्ला गोखले नगर निवासी हरीशंकर पुत्र नृपत बाल्मीकि ने दिन शुक्रवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मै सुअर पालन […]

You May Like

Breaking News

advertisement