जालौन:ग्राम पचीपुरा कला में शनिचरी अमावस्या पर हुई शनिदेव महाराज की प्राण प्रतिष्ठा

ग्राम पचीपुरा कला में शनिचरी अमावस्या पर हुई शनिदेव महाराज की प्राण प्रतिष्ठा

श्री शनिदेव महाराज मन्दिर पर हुई नवग्रहो की भी स्थापना

मन्दिर पर भक्तो की रही भारी भीड़

दर्शन करने के लिये कोतवाल एसएसआई व दरोग़ा रहे मोजूद

कोंच(जालौन) कोंच के ग्राम पचीपुरा कलां में शनिवार को शनिचरी अमावस्या पर गांव के सभी भले लोगो के सहयोग से गाँव मे ही भगवान श्री शनिदेव महाराज का भव्य सुन्दर मन्दिर का निर्माण करा कर श्री शनिदेव महाराज के साथ साथ नव ग्रहों की भी स्थापना की गई विद्धान ब्राह्मणो के द्वारा विधि विधान के मंत्रोउ च्चार हवन पूजन के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई और भक्तो द्वारा भक्ति भाव से पूजा अर्चना की गई इसके बाद शनिदेव महाराज मन्दिर पर बड़ी संख्या में पुरुष महिलाये बच्चे दर्शन के लिए आते जाते रहे मन्दिर के बगल में ही कमेटी द्वारा बड़े सुंदर औऱ अच्छे ढ़ंग से आये हुये सभी लोगो को बेठार कर भंडारे की पूड़ी सब्जी और बूंदी का वितरण किया गया यह भंडारा देर रात तक चलता रहा मन्दिर पर रामलीला का भी आयो जन हुआ इस भंडारे में
कोंच के कोतवाल बलिराज शाही एस एस आई आनन्द कुमार सिंह भेंड़ चौकी प्रभारी विनय कुमार साहू दरोग़ा सर्वेश कुमार यादव गाँव के आत्माराम पटेल सिरोमनि सिंह शिवराम सिंह गजराज सिंह प्रताप सिंह जगमोहन मास्टर रामसिहं बब्बू ड़ा पी डी निरजंन सोनू पटेल गोविंद सिंह राजकिशोर लालजी राजकुमार राम लल्लू देव नारायण प्रधान चमरसेना जगदीश सिंह चौधरी गजेंद्र सिंह राम लल्लू पुजारी अम्रत ठेकेदार महेंद्र सिंह कुंदन सिंह फूल सिंह राम लला राम लला प्रेम किशोर लम्बरदार प्रेम किशोर निरजंन लाल जी पाल खड़ूस पटेल लल्ला भैया पाल इंजीयर राजीव रेजा नर्सिंग बुंदेला दिवान जी सिपाही विकास यादव सिपाही धर्मराज सिपाही शिवचरण कश्यप सिपाही मोहित शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक नेता राम शंकर निरजंन छानी ने किया भंडारे का प्रसाद लेने के लिये कई गांव के लोगो का देर रात तक आना जाना रहा

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:बार संघ अध्यक्ष संजीव तिवारी ने सीडीओ को पत्र दिया

Sun Dec 5 , 2021
बार संघ अध्यक्ष संजीव तिवारी ने सीडीओ को पत्र दिया कांशीराम कालोनी मे रिक्त पड़े आवासो को देने की मांग की कोंच(जालौन) बार संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार तिवारी की अगु वाई में सम्पूर्ण समा धान दिवस पर समस्याए सुनने आये जिले के सी डी ओ अभय कुमार श्रीवास्तव को […]

You May Like

advertisement