जयराम विद्यापीठ में 5 दिन से चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति और भंडारे के साथ हुआ समापन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

श्री विष्णु महायज्ञ में विश्व शांति, प्राणियों के कल्याण, सुख समृद्धि की कामना की गई।

कुरुक्षेत्र, 22 मई : ब्रह्मसरोवर के तट पर श्री जयराम विद्यापीठ की मुख्य यज्ञशाला में जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से 5 दिन से चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ का रविवार को पूर्णाहुति और भंडारे के साथ समापन हुआ। यज्ञ में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। विश्व शांति एवं सर्व कल्याण को लेकर यज्ञ में निरंतर आहुतियां दी गई। महायज्ञ के अंतिम दिन सुबह पीठ पूजन, अग्नि पूजन और ग्रहों का पूजन किया गया। पूजन उपरांत दोपहर पूर्णाहुति हुई। इसके बाद भगवान विष्णु की महाआरती का आयोजन किया गया। संत हरे राम शरण महाराज ने कहा कि लोग आसक्ति से जुड़े हैं। वैराग्य के कारण भटक रहे हैं। मगर आसक्ति नहीं, ईश्वरीय शक्ति से ही कल्याण संभव है। उन्होंने कहा पांच दिनों तक श्रद्धालु भक्ति से जुड़े रहे। ईश्वर खुद भक्तों का ध्यान रखते हैं। उन्होंने कहा भक्ति से जुड़े बिना मानव का भला नहीं हो सकता है। श्री विष्णु महायज्ञ में संतों के सान्निध्य में पूर्णाहुति यजमान राकेश शर्मा, सिमरन, उर्मिला शर्मा, दिव्यांश, सतीश चंद्र गुलाटी, सतीश चंद्र, किरण गुलाटी, राधा रानी, गुलशन, रिंकू शर्मा, शिरडी मामा व स्वीटी अरोड़ा इत्यादि ने दी। इस मौके पर के. के. कौशिक, श्रवण गुप्ता, राजेश सिंगला, कुलवंत सैनी, टेक सिंह, आचार्य डा. रणबीर भारद्वाज, सतबीर कौशिक, रोहित व यशपाल राणा इत्यादि भी मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: 25 मई को अंतर्राष्ट्रीय नेता,भू.पू.मंत्री भारत सरकार स्मृति शेष चन्द्रजीत यादव की पंद्रहवीं पुण्यतिथि समारोह

Sun May 22 , 2022
25 मई को अंतर्राष्ट्रीय नेता,भू.पू.मंत्री भारत सरकार स्मृति शेष चन्द्रजीत यादव की पंद्रहवीं पुण्यतिथि समारोह। आजमगढ़।सामाजिक न्याय प्रणेता, अपने समय के यशस्वी और अंतर्राष्ट्रीय नेता,भू.पू.मंत्री भारत सरकार स्मृति शेष चन्द्रजीत यादव की पंद्रहवीं पुण्यतिथि समारोह आगामी 25 मई दिन बुधवार को आजमगढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित नेहरू हाॅल में सुबह […]

You May Like

advertisement