कन्नौज:अतिरिक्त दहेज को लेकर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

  • पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

कन्नौज। जनपद के जलालपुर गांव में अतिरिक्त दहेज में ₹50000 व एक मोटरसाइकिल की मांग पूरी ना होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया इसके बाद पीड़िता न्याय की गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक के दरबार पहुंची और एसपी को शिकायती पत्र देकर उक्त ससुरालीजनों पर कार्रवाई की मांग की। कन्नौज के शेखपुरा मोहल्ला निवासी निजाम की पुत्री रहनुमा ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुये बताया कि उसके पिता निजाम ने जलालपुर सरवन गांव में शमशाद के पुत्र सुफियान के साथ 3 वर्ष पहले उसका निकाह किया था। पिता ने अपनी क्षमता के अनुसार खूब दान दहेज दिया था लेकिन इससे ससुराली जन खुश नहीं थे और आए दिन विवाहिता के साथ मारपीट करते रहे। अतिरिक्त दहेज में ₹50000 व एक मोटरसाइकिल की मांग करते रहे मांग पूरी ना होने पर पति मुफीस, ससुर शमशाद, सास राबिया बेगम, देवर मुतीब, ननद सादिया ने 31 मई 2021 को 11:00 बजे उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता गुरुवार को न्याय की गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक के दरबार पहुंची और उक्त ससुरालीजनों पर कार्रवाई की मांग की

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:भाजपा बदले की भावना से चला रही सरकार- इमरोज अहमद

Thu Jun 3 , 2021
कन्नौज। समाजवादी पार्टी के युवा नेता इमरोज अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार का डबल इंजन 8 वर्षों से यार्ड मे ही खड़ा है राज्य सरकार के 4 वर्ष और इसी अवधि में केंद्र के 4 वर्षों में डबल इंजन टस से मस नहीं हुआ विकास योजनाएं प्लेटफार्म पर इंतजार […]

You May Like

advertisement