कुरुक्षेत्र में 350 कट्टा गेहूं बारदाना चढ़ा आग की भेंट

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र, 11 अप्रैल : ब्रह्मसरोवर की पार्किग में ज्ञान मंदिर के समीप 350 कट्टा बारदाना, तिरपाल व गेहूं आग की भेंट चढ़ गया। नई अनाज मंडी कुरुक्षेत्र की फर्म हरि सिंह सतीश कुमार का 350 कट्टा बारदाना जोकि ब्रह्मसरोवर की पार्किंग में पड़ा था जलकर राख हो गया। जानकारी देते हुए आढ़ती एवं मंडी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सतीश कुमार मित्तल ने बताया कि रविवार रात्रि 11 बजे तक गेहूं का तोल हो चुका था। सुबह तीन बजे के लगभग किसी शरारती तत्व ने गेहूं के कट्टों पर ढकी तिरपाल में आग लगा दी जिससे बारदाना जल गया। ठेकेदार रबान व उसकी लेबर ने आग पर काबू करके सुबह उन्हें सूचित किया। मौके पर मुआयना करके पाया गया कि कोई ज्वलंतशील पदार्थ या ट्रांसफार्मर नही पाया गया जिससे कि शॉट सर्किट का अंदेशा हो। अनुमान है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर आग लगाई है। उन्होंने बताया कि आग में एक तिरपाल की कीमत 6 हजार रुपये, खाली बरदाना 17500, 30 हजार कीमत की गेहूं का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि आग लगाने वाले व्यक्ति को जल्द से जल्द काबू कर उन्हें हुए नुकसान का मुआवजा दिलाया जाए। आग लगाए जाने की मंडी के अन्य आढ़तियों ने भी निंदा की है।
आग में जला बारदाना व गेहूं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर: नकल के आरोपी छह कक्ष निरीक्षकों को भेजा जेल

Mon Apr 11 , 2022
नकल के आरोपी छह कक्ष निरीक्षकों को भेजा जेल अंबेडकरनगर बीएनकेबी पीजी कॉलेज में एलएलबी परीक्षा के दौरान नकल कराने के आरोप में पकड़े गए छह कक्ष निरीक्षकों को अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। हालांकि केंद्र व्यवस्थापक को फिलहाल जमानत पर रिहा करते हुए उनकी भूमिका […]

You May Like

advertisement