कुरुक्षेत्र में समाज सेवी संस्थाए बनेंगी कोविड मरीजों का सहारा।

कुरुक्षेत्र में समाज सेवी संस्थाए बनेंगी कोविड मरीजों का सहारा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष -94161-91877

समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाने का प्रशासन ने किया प्रयास।
नगराधीश निशा यादव को बनाया नोडल अधिकारी। एडीसी ने जारी किए आदेश।

कुरुक्षेत्र 13 मई :- कुरुक्षेत्र में समाज सेवी संस्थाएं एक बार फिर से कोरोना मरीजों का सहारा बनेंगी। इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों के माध्यम से कोविड मरीजों की मूलभूत जरुरतों और समस्याओं का समाधान करने में अहम भूमिका अदा करेंगी। इसलिए इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाने के लिए प्रशासन ने तेजी के साथ प्रयास किए है। हालांकि कुरुक्षेत्र में समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि कोरोना काल के शुरु होने से ही सरकार और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना मरीजों व जरुरतमंदों का सहारा बनी हुई है।
कोरोना की दुसरी लहर से कुरुक्षेत्र के नागरिकों पर बहुत ज्यादा असर हुआ है। इस लहर के कारण कोरोना का संक्रमण का काफी बढ़ा है और ज्यादा लोग प्रभावित हुए है। ऐसे कठिन समय में कोविड मरीजों का उत्साह वर्धन करने, कोविड नियमों के प्रति जागरुक करने, लॉकडाउन के नियमों की पालना करवाने, मास्क, सेनिटाईजर उपलब्ध करवाने, जरुरतमंदों को भोजन व राशन उपलब्ध करवाने, कोविड केयर सेंटर की तमाम सुविधाओं पर नजर रखने के साथ-साथ मरीजों की सेवा करने के लिए कुरुक्षेत्र की 40 से ज्यादा समाज सेवी संस्थाए प्रशासन का सहयोग कर रही है। अब दूसरी लहर में भी इन संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। इसलिए इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाने और तालमेल करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की चेयरमैन एवं एडीसी प्रीति ने नगराधीश निशा यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
एडीसी प्रीति ने जारी आदेशों में कहा है कि कुरुक्षेत्र में कोविड-19 की दुसरी लहर के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ा है। इस प्रभाव से प्रभावित हुए लोगों को हर सम्भव सहायता मुहैया करवाने के लिए प्रशासन ने एनजीओ, समाज सेवी संस्थाओं, धार्मिक और सामाजिक ट्रस्ट के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर एक योजना तैयार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए है। यह योजना नगराधीश निशा यादव संस्थाओं के साथ मिलकर तैयार करेंगी। प्रशासन कोविड-19 की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस कठिन समय में संस्थाओं का फिर से सहयोग लिया जाएगा। हालांकि कुछ संस्थाओं ने रैडक्रास के साथ मिलकर घर-घर आक्सीजन पहुंचाने, गीता स्कूल में बने कोविड केयर सेंटर में खाना उपलब्ध करवाने और मरीजों की मदद करने का कार्य भी शुरु किया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

होम आईसोलेशन एवं कन्टेनमेन्ट जोन में इम्युनिटी बूस्टर किटों का वितरण निरंतर जारी।

Thu May 13 , 2021
होम आईसोलेशन एवं कन्टेनमेन्ट जोन में इम्युनिटी बूस्टर किटों का वितरण निरंतर जारी। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष -94161-91877 कुरुक्षेत्र 13 मई :- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुदेश जाटियान ने कहा कि महानिदेशक आयुष हरियाणा के आदेशानुसार आयुष विभाग कुरूक्षेत्र द्वारा कोरोना वायरस से बचाव एवं लोगों की […]

You May Like

Breaking News

advertisement