कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 351 मरीज हुए ठीक:संतलाल।

कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 351 मरीज हुए ठीक:संतलाल।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष -94161-91877

कुरुक्षेत्र 13 मई :- जिला सिविल सर्जन डा. संत लाल वर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 351 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 211 नए केस सामने आए है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 16900 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 319879 में से 297530 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 211 नए केस सामने आए है और कुरुक्षेत्र में 351 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है और कोरोना पाजिटिव गांव निवारसी लाडवा निवासी 77 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड-6 लाडवा निवासी 80 वर्षीय व्यक्ति, गांव लौहारा लाडवा निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति, अमर कालोनी बजीदपुर लाडवा निवासी 64 वर्षीय व्यक्ति और गांव मोहनपुर ठसका निवासी 45 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई है। इस जिले में अब तक 19584 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 319879 में से 297530 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इनमें से 16900 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 236 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 2448 एक्टीव केस है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई सुस्त , 41नए संक्रमित मरीज मिले

Fri May 14 , 2021
जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई सुस्त , 41नए संक्रमित मरीज मिले विवेक जायसवाल की रिपोर्ट बुढ़नपुर आजमगढ़ कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप कम हो रहा है। बृहस्पतिवार को जिले में कोरोना संक्रमण का रफ्तार काफी कम रहा। कुल 41 नए संक्रमित मिले। जिले में तेजी से […]

You May Like

Breaking News

advertisement