मेहनगर आज़मगढ़:मिशन नारी शक्ति चतुर्थ अभियान के अन्तर्गत मेगा इवेंट नायिका सांकेतिक थाना प्रभारी मेंहनगर एक दिन के लिए बनी छात्रा जूली राय,सुनी फरियादियों की समस्या

मिशन नारी शक्ति चतुर्थ अभियान के अन्तर्गत मेगा इवेंट नायिका सांकेतिक थाना प्रभारी मेंहनगर एक दिन के लिए बनी छात्रा जूली राय,सुनी फरियादियों की समस्या।

मेंहनगर(आजमगढ़)स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार अपरान्ह सरकार की मंशा अनुरूप मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वालंबन के अन्तर्गत मेंहनगर कस्बे की रहने वाली छात्रा जूली राय पुत्री श्री विजय शंकर राय को मिशन नारी शक्ति चतुर्थ अभियान के अन्तर्गत मेगा इवेंट नायिका के रूप में सांकेतिक थाना प्रभारी बनाया गया। प्रभारी के रुप में फरियादी गीता देबी पत्नी विनोद राम निवासनी विषहम थाना मेंहनगर के द्धारा शिकायती प्रार्थना पत्र इस आशय का प्रस्तुत किया कि देवरानी द्धारा घर के सामने जबरदस्ती गोबर रखने और मना करने पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया ।मामले को गंभीरता से लेते हुए सांकेतिक प्रभारी जूली राय ने फरियादी गीता को न्याय का भरोसा दिलाया ,और मौके पर घटना के बाबत एनसीआर दर्ज कराते हुए पिडि़ता को मेडिकल मुवायना लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा साथ ही जांच के घटना स्थल पर बीट कांस्टेबल को त्वरित कार्यवाही के लिए भेजा।वहीं थाना परिसर में अन्य फरियादियों को भी सांकेतिक थाना प्रभारी जूली राय ने गंभीरता से सूना और आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देश दिया।इस मौके पर थाना प्रभारी इंसपेक्टर पंकज पाण्डेय, एस०आई०आसीफ ,महिला कांस्टेबल श्रचा पाण्डेय, शालिनी चौबे, शिवांगी सिंह ,सुनीता कन्नौजिया उपस्थिति रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महाराष्ट्र:आरिफ सिद्दीकी ने पेश किया इंसानियत की मिसाल

Sat Oct 23 , 2021
आरिफ सिद्दीकी ने पेश किया इंसानियत की मिसाल बोईसर फ्राईडे मार्केट में एक महिला का पर्स गिरा और उस पर्स को आरिफ सिद्दीकी के हाथों में लगा आरिफ सिद्दीकी ने इंसानियत की मिसाल देते हुए पर्स को उठाया और देखा कि पर्स में एक फ्लैट की चाबी एक 20 22 […]

You May Like

advertisement