पंजाब में भी दिल्ली मॉडल की तरह मिलेगी लोगों को सुख सुविधाएं

स्वास्थ्य शिक्षा और बिजली बुनियादी तौर पर होगी मजबूत:रजनीश दहिया

फिरोजपुर 14 अगस्त 【कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता】:-

आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पंजाब में दिल्ली मॉडल की तर्ज पर लोगों को सुख सुविधाएं पहल के आधार पर दी जाएंगी। बिजली शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्था बुनियादी तौर पर जहां मजबूत होगी वहीं पर लोगों को इसका सीधा लाभ पहल के आधार पर पहुंचाया जाएगा। यह विचार एडवोकेट रजनीश दहिया जिला प्रधान एससी विंग और पूर्व हल्का इंचार्ज फिरोजपुर देहाती ने बिजली गारंटी रजिस्ट्रेशन अभियान के तहत बूटे वाला गांव में लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए हैं। अरविंद केजरीवाल जी की पहली गारंटी के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी देते हुए रजनीश दहिया ने बताया कि किस तरह दिल्ली के लोग स्वास्थ्य शिक्षा बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का आनंद उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादन करने वाले पंजाब की पूर्व सरकारों ने जनता को महंगी बिजली देकर उनका आर्थिक शोषण किया है। उन्होंने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब में आज स्वास्थ्य शिक्षा और अन्य मूलभूत सुविधाओं का बुरा हाल हो चुका है और इन पब्लिक सेवाओं को दुरुस्त करने की बजाय कांग्रेस अकाली भाजपा सरकारों ने हमेशा ही अपने निजी फायदे खातिर सरकारी सेवाओं को बदहाल किया है। गांव निवासी जगदीप सिंह गोगा संधू के निवास स्थान के बाहर एकत्रित हुए लोगों से रूबरू होते एडवोकेट रजनीश ने जहां उनके सवालों को जवाब दिया वहीं अरविंद केजरीवाल की पहली गारंटी कार्ड भी उनको सुपुर्द किए। इस अवसर पर जगदीप सिंह संधू, सुरेंद्र सिंह संधू, जितेंद्र सिंह संधू, बलदेव सिंह संधू, काका बराड़, मेंबर पंचायत बिट्टू, प्रधान लालजीत, करण, सेवक सिंह अभिषेक सिंह गुरविंदर सिंह राजा,मुख्तियार सिंह,आकाशदीप, बलजिंदर सिंह घारू, हितेश दहिया नसीब सिंह उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:अभद्रता का व्यवहार कर हरिजन एक्ट की देता धमकी , पीड़ित ने की शिकायत

Sun Aug 15 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी हसेरन अभद्रता का व्यवहार कर हरिजन एक्ट की देता धमकी , पीड़ित ने की शिकायत हसेरन चौकी क्षेत्र के सरगौली गांव के निवासी नीलेश तिवारी को पड़ोस गांव के रौसा निवासी रामू कठेरिया पुत्र शंभू आए दिन अभद्रता का व्यवहार कर […]

You May Like

advertisement