बरेली: मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में शहर के प्रमुख शिव मंदिरों को जोड़ते हुए बनाये जा रहे नाथ कॉरिडोर के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों के सुझाव प्राप्त करने हेतु बैठक की गई आयोजित

मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में शहर के प्रमुख शिव मंदिरों को जोड़ते हुए बनाये जा रहे नाथ कॉरिडोर के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों के सुझाव प्राप्त करने हेतु बैठक की गई आयोजित

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में बरेली शहर के प्रमुख शिव मंदिरों को जोड़ते हुए बनाये जा रहे नाथ कॉरिडोर के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों के सुझाव प्राप्त करने हेतु एक बैठक आहूत की गयी।
बैठक में उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा नाथ कॉरिडोर के सम्बन्ध में विस्तृत प्रस्तुतीकरण जनप्रतिनिधियों व जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण, बरेली द्वारा अवगत कराया गया कि नाथ कॉरिडोर के प्रथम चरण के अन्तर्गत शाहजहॉपुर रोड, बीसलपुर रोड, बदायूॅ रोड, रामपुर रोड व डेलापीर रोड को 6/4 लेन का चौड़ीकरण, डिवाइडर निर्माण एवं स्ट्रीट लाईट की स्थापना का कार्य बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा कराया जा रहा है। नॉथ कॉरिडोर के अन्तर्गत कुल 32.50 किमी0 अन्य सड़कों का उच्चीकरण/चौड़ीकरण/सौन्दर्यीकरण भी कराया जाना प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त प्रमुख शिव मंदिरों पर विभिन्न प्रकार के विकास कार्य कराये जाने है तथा इन मंदिरों को श्रृद्धालु हितैषी बनाया जाना है। कॉरिडोर के कार्यों के अन्तर्गत मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार की जन सुविधाओं का विकास किया जाना भी प्रस्तावित है। नॉथ कॉरिडोर के विकास के सम्बन्ध में बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा डी0पी0आर0 तैयार कराई जा रही है। डी0पी0आर0 तैयार कराकर स्वीकृति हेतु शासन को शीघ्र ही भेजी जायेगी।
उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया कि बरेली शहर के प्रमुख चौराहों का नामकरण भगवान शिव के नाम पर पर निम्नानुसार प्रस्तावित किया गया है। वर्तमान नाम- डेलापीर चौराहा, नरियावल चौराहा, बैरियर-2 तिराहा, मिनी बाईपास तिराहा, इज्जतनगर स्टेशन तिराहा, चौपुला चौराहा, सुरेश शर्मा नगर चौराहा पीलीभीत रोड एवं बीसलपुर चौराहा पीलीभीत रोड हैं। प्रस्तावित नाम- आदिनाथ चौराहा, श्री नीलकण्ठ चौराहा, त्रिलोकेश तिराहा, धर्मनाथ तिराहा, रत्ननाथ तिराहा, मणिनाथ-तपेश्वर चौराहा, कार्तिकेय चौराहा एवं गणेश चौराहा है।
उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित कराये जा रहे विभिन्न मार्गों के प्रवेश द्वारों के नाम शाहजहॉपुर रोड-श्री अलखनाथ द्वार, बीसलपुर रोड-श्री केदारनाथ द्वार, बदायॅू रोड-श्री पशुपतिनाथ द्वार एवं रामपुर रोड-श्री राम द्वार प्रस्तावित है।
जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिये गये कि अलखनाथ मंदिर के निकट स्थित तुलसी स्थल वाटिका के विकास कार्य को भी इसके अन्तर्गत शामिल कर लिया जाये। मंदिर परिसरों की दीवारों पर संस्कृत के श्लोक व भगवान शिव से जुड़े हुए विभिन्न प्रसंगों का चित्रण किया जाये। यथा सम्भव मंदिरों को जाने वाले सभी मार्गों को कम से कम दो-लेन किया जाये। नाथ कॉरिडोर के मार्गों पर श्रद्धालुओं को बैठने के लिए यात्री शेडों का निर्माण कराया जाये तथा यह भी सुझाव दिये गये कि अलखनाथ मंदिर परिसर में सरोवर का निर्माण किया जाये। विभिन्न मंदिरों में पूर्व से विकसित सरोवरों में जल शुद्धिकरण यंत्र स्थापित किए जाये ताकि सरोवर स्वच्छ रहें तथा जलीय जीवों का भी वास हो सके। विभिन्न पथ संकेतक व द्वारों पर हिन्दी भाषा में ही विवरण अंकित किया जाये। मंदिर परिसरों में बेतरतीब निर्माणों को रोका जाये व अवैध कब्जों का हटाया जाये।
मण्डलायुक्त ने विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गये बहुमूल्य सुझावों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा समस्त जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि नॉथ कॉरिडोर के विकास के माध्यम से शहर के आधारभूत ढ़ाचे का विकास होगा तथा जनपद बरेली में धार्मिंक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे जनपद बरेली में देश-प्रदेश के विभिन्न भागों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा तथा बरेली में तीव्र गति से रोजगार सृजन व आर्थिक विकास होगा।
बैठक में सांसद संतोष कुमार गंगवार, माननीय सांसद धर्मेंद्र कश्यप, महापौर बरेली उमेश गौतम, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती रश्मि पटेल, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, विधायक कैण्ट संजीव अग्रवाल, विधायक फरीदपुर डॉ0 श्याम बिहारी लाल, विधायक नवाबगंज डॉ0 एम0पी0 आर्य, विधायक बिथरी चैनपुर डॉ0 राघवेंद्र शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधीक्षण अभियन्ता, जल निगम, अधीक्षण अभियन्ता, उ0प्र0 पावर कार्पोरेशन, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज में चपरासी ने पेड़ पर फंदा लगाकर की आत्महत्या

Fri Jun 23 , 2023
फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज में चपरासी ने पेड़ पर फंदा लगाकर की आत्महत्या दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव अगरास में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में चपरासी पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस […]

You May Like

Breaking News

advertisement