श्री गोपाल अष्टमी महोत्सव मैं श्री सचिन नारंग ने गौ माता की महिमा का बताया इतिहास

फिरोज़पुर 11 नवम्बर कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता

श्री गोपाल अष्टमी महोत्सव श्री बाल गोपाल गो सेवा सोसाइटी गौशाला शिवाला रोड़ स्थित अमृत वेला प्रभात सोसायटी के सदस्यों ने सत्संग कर भजन गायें श्री राजेश वासुदेवा,अरुण नन्दा, महंत नारायण दास पाली,मनमोहन स्याल,अशवनी शर्मा व सचिन नारंग जी ने गौमाता की महिमा गोपाष्टमी महत्व महिमा का इतिहास बताया ।श्री अरुण नन्दा जी के भजन मेरे बांके बिहारी पिया चुरा दिल मेरा लिया पर आई सारे भक्तो ने भावविभोर हो नाचने लगे माहौल भक्तिमय हो गया। बच्चे बजुर्ग सभी नाच गा कर गौमाता की जायघोषों व हर हर महादेव धर्म की जय जयकार करते नज़र आए। श्री बाल गोपाल गोसेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित इस भजनों की संध्या में शहर की सभी धार्मिक संस्थाओं ने भाग लिया सोसाइटी के गोधाम गोसेवा की सभी सराहना करते नज़र आए। गोमाता की सेवा के लिए सभी ने अपनी तरफ़ से आर्थिक सहयोग किया।आयोजन में श्री रिन्कू ग्रोवर ,अशोक बहल, परविन्द्र हांडा, मरकस भट्टी, रोहित देवगण, मनीष शर्मा अभिषेक शर्मा, अनिल कालिया,राजेश सचदेवा लोकेश तलवाड़ पण्डित अंशु देवगण परवीन शर्मा दीपक जोशी, प्रदीप चानन, सूरज मेहता, पीसी कुमार, परवीन कालिया, ज्योति जोशी, अरूणा तलवार, मालिका चावला, विपन उप्पल,विपरबन्धु शर्मा साजन वर्मा इत्यादि गौ भक्तों ने हिस्सा लिया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कार्तिक महात्म पढ़ने व सुनने वाला सभी पापो से मुक्त हो जाता है : महंत सर्वेश्वरी गिरि

Fri Nov 12 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कार्तिक महात्म का तेइसवां अध्याय।आंवला नवमी पर विशेष। कुरुक्षेत्र पिहोवा :- श्री गोविंदानंद आश्रम ठाकुरद्वारा पिहोवा की महंत सर्वेश्वरी गिरि जी महाराज ने आज कार्तिक महात्म के बारे में सत्संग में बताया की कार्तिक मास के व्रत उद्यापन में तुलसी की […]

You May Like

Breaking News

advertisement