ग्वालियर: गुर्जर आंदोलन के समर्थन में प्रस्तावित जेल भरो मूवमेंट जिला एवं पुलिस प्रशासन का रहा सख्त रवैये

ग्वालियर मध्य-प्रदेश से जिला ब्यूरो विनय त्रिवेदी कैमरामैन सौरभ के साथ

ग्वालियर शहर में गुर्जर आंदोलन के समर्थन में प्रस्तावित जेल भरो मूवमेंट जिला एवं पुलिस प्रशासन के सख्त रवैये के बाद सफल नहीं हो सका। पुलिस प्रशासन ने 25 सितंबर की घटना से सबक लेते हुए शहर में भीड़ को घुसने ही नहीं दिया। मुरैना के सरायछोला थाना क्षेत्र के अल्लाह बेली मजार के नजदीक बनाए गए चेकिंग पॉइंट पर भीम आर्मी प्रमुख एवं आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद रावण सहित युवा गुर्जर संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी और विधायक अतुल प्रधान को पुलिस ने ग्वालियर आने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।

इधर ग्वालियर में भी डबरा और मुरैना की ओर से आने वाले रास्तों पर चेकिंग के दौरान दर्जन भर लोगों को पकड़ा गया है। यह लोग बिना किसी उचित कारण के शहर मेिए प्रविष्ट होने की कोशिश कर रहे थे। इन लोगों के मोबाइल में आपत्तिजनक पोस्ट और गुर्जर आंदोलन के समर्थन में लिखी कुछ बातें मिली है। इसके अलावा सिकरौदा में तीन बाइक सवारों युवकों को पकड़ा गया था यह अपने नंबर प्लेट पर गोबर लगाकर शहर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। यह सब लोग भी इसी आंदोलन से जुड़े बताए गए हैं फिलहाल पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र में करीब एक दर्जन लोगों को अपने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एन.सी.सी. कैडेट ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ रैली निकालकर किया जागरूक

Thu Oct 12 , 2023
एन.सी.सी. कैडेट ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ रैली निकालकर किया जागरूक। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 लड़कियों को बचाना और पढ़ाना बहुत ही जरूरी है, नारे लगाए। कुरुक्षेत्र, 12 अक्तूबर : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन […]

You May Like

advertisement