अररिया नगर निकाय चुनाव में अररिया नगर परिषद क्षेत्र से मुख्य पार्षद के लिए 6, उप चेयरमैन के लिए 02 और वार्ड पार्षद के लिए 49उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया

अररिया नगर निकाय चुनाव में अररिया नगर परिषद क्षेत्र से मुख्य पार्षद के लिए 6, उप चेयरमैन के लिए 02 और वार्ड पार्षद के लिए 49उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया

अररिया
अररिया नगर परिषद क्षेत्र में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर सातवें दिन शनिवार को मुख्य पार्षद के 06,उप मुख्य पार्षद 02, व वार्ड पार्षद के लिए 49 कुल 57 लोगों ने किया नामांकन पत्र दाखिल। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में अररिया नगर परिषद से मुख्य पार्षद पद के लिए सैफुर्रब पिता खलीलुर्रहमान,अमित भगत पिता किशुन प्रसाद भगत, विजय कुमार मिश्रा,शाकिब रेजा, अब्दुल वहाब अंसारी,दिलकश प्रवीण पति बशीर, तथा उप चेयरमैन के लिए मीर मंसूर आलम,महबूब आलम ने नमंकन पत्र दाखिल किया। वहीं अररिया नगर परिषद क्षेत्र में कुल 49 वार्ड पार्षदों ने नामांकन पत्र दाखिल किया ।नामांकन को लेकर सुरक्षा के चाक चौबन्ध व्यवस्था की गई थी।नामांकन स्थल के पास मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी और बलों की प्रतिनियुक्ति की गई। वही मुख्य पार्षद के लिए सैफुररब पिता खलीलुर्रहमान ने प्राथमिकता के तौर पर कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता नगर परिषद में बढ़ रहे होल्डिंग टैक्स और खाली जमीन पर लगे टेक्स को संतुलित करके कम करना तथा चांदनी चौक में स्वच्छ जल पीने योग्य पानी का व्यवस्था करना, व सार्वजनिक शौचालय निर्माण करवाना, समुचित बिजली की व्यवस्था करना, सड़क ,नाले और चौतरफा विकास करना प्राथमिकता होगी। इसी तरह मुख्य पार्षद प्रत्याशी दिलकश परवीन पति बशीर ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता नगर परिषद को साफ सुथरा और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरती पर उतारना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। वही मुख्य पार्षद प्रत्याशी अमित भगत पिता किशन प्रसाद भगत ने कहा कि मेरे और से पहली प्राथमिकता के तौर पर सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के तर्ज पर विकास का रहेगा और हर क्षेत्र में चौमुखी विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी । इसी तरह उप चेयरमैन प्रत्याशी मीर मंसूर आलम ने कहा कि वैसे तो शहर में समस्याओं का अंबार अभी तक है । चांदनी चौक पर पीने वाले स्वच्छ जल की व्यवस्था एवं सार्वजनिक शौचालय और नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत एक बेहतर बस स्टैंड का निर्माण कराऊंगा, इंशाल्लाह । मीर मंसूर आलम ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता सभी को साथ लेकर चौमुखी विकास की ओर होगा। इसी तरह उप मुख्य पार्षद प्रत्याशी महबूब आलम ने भी कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता नगर परिषद को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने का होगा। साथ ही सभी योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम करूंगा। इसी तरह वार्ड नंबर 28 के वार्ड पार्षद प्रत्याशी तबस्सुम आरा के प्रतिनिधि शाहनवाज आलम उर्फ बबलू ने कहा कि वार्ड में सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं को बेहतर तरीके से जमीन पर उतारा गया है और जो शेष रह गया है, इंशाल्लाह उसे भी पूरा कर लेंगे। अगर वार्ड के महान जनता ने फिर से सेवा करने का मौका दिया तो बचे हुए काम को पूर्ण करूंगा, इंशाल्लाह । वही वार्ड पार्षद प्रत्याशी रजी अनवर ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता वार्ड में सभी प्रकार की योजनाओं को धरती पर लागू कराऊंगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्वालियर: ग्वालियर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग और पुलिस की एक छापामार कार्रवाई में 1100 लीटर तेल संदिग्ध परिस्थितियों में मिला

Sun Sep 18 , 2022
ग्वालियर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग और पुलिस की एक छापामार कार्रवाई में 1100 लीटर तेल संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। जनकगंज थाना क्षेत्र के ढोली बुआ के पुल के पास स्थित राजेश्वरी एग्रो इंडस्ट्रीज के यहां एडिबल ऑयल को रिफाइंड डालडा और अन्य तेल के साथ मिलाकर पैकिंग का […]

You May Like

Breaking News

advertisement