Uncategorized
कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री राकेश सचान जी की पुत्री राशि सचान के शुभ विवाह कार्यक्रम मे

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
आज कुंवर सत्येंद्र पटेल जिला अध्यक्ष अपना दल ( एस)
रायबरेली ने कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री राकेश सचान जी की पुत्री राशि सचान के शुभ विवाह कार्यक्रम मे श्री गंगा वैली रिस।र्ट कानपुर सम्मिलित हुए इस मौके इनके साथ जिला संरक्षक एल सी कनौजिया जी, प्रदेश महासचिव शिवमोहन सिंह पटेल ,बौद्धिक मंच अध्यक्ष वीरेंद्र कनौजिया जी, सदर विधानसभा उपाध्यक्ष चौधरी मलिकदिन ,आशीष पटेल, रिंकू सिंह आदि पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।




