आज़मगढ़:जमीनी विवाद को लेकर विपक्षीयो ने मार पीट कर किया घायल पुलिस अधीक्षक दरबार मे लगाई न्याय की गुहार

आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव निवासी अशोक चंद्रभान जमुना रमेश आदि लोगों ने बताया कि उनके पड़ोस के सांता पुत्र बोधन चंद्रेश पुत्र शांता सोनू पुत्र चंद्रेश सचिन पुत्र चंद्रसेन प्रवेश पुत्र शांता रामवृक्ष पुत्र तपसी रामजतन पुत्र हेमराज सचिन पुत्र हेमराज मनु पुत्र सचिन रामाश्रय पुत्र अर्जुन अरविंद पुत्र नरमुंन अजय उर्फ बादल पुत्र रामचेत सूरज पुत्र राम चेत जाएकी उर्फ रिंकू पुत्र रामबचन दीपक पुत्र रामचरित आदि एक राय होकर बीते चौबीस 10th 2021 को दिन में लगभग 1:00 बजे जमीन के विवाद को लेकर कमीशन होने के 1 घंटा बाद जब वकील अमीन साहब चले गए तो हम प्रार्थी गण को लाठी डंडा से मार्ग मारने पीटने लगे हम प्रार्थी गण जान बचाकर किसी तरह घर में धागे तो घर में घुसकर लोग बुरी तरह से मारपीट की अशोक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। कुछ समय बाद उसको होश आया तो डॉक्टर ने उसके सर में कई टांके लगाए जिसका मेडिकल रिपोर्ट अपने प्रार्थी के प्रार्थी ने पुलिस के कहने पर बनवाया हम प्रार्थी गण उपरोक्त लोग धारदार हथियार से बदन में भी मारे पीते जबकि जमीन विवाद के संबंध में मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन उपरोक्त मुंजी मान मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है कि अगर अपना मुकदमा वापस नहीं लोगे तो जान से मार कर लाश गायब कर देंगे उपरोक्त लोग घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की है जिसके करीब 25 से ₹30000 का नुकसान हुआ और कुछ बाहरी व्यक्तियों को भी बुलाया जिस से प्रार्थी गण काफी समय और डरे हुए हैं बाहरी व्यक्तियों को साथ में लेकर रास्ते में मारने की तैयारी में है प्रार्थीगढ घर छोड़कर डरवास नहीं जा रहा है पा रहे हैं। उक्त मामले को लेकर प्रार्थी गणों ने पुलिस कप्तान को एक ज्ञापन देकर उपरोक्त मूल्यो के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई है।
ब्यूरो रिपोर्ट,राम जीत आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दो दिन में- 22,937 लोगों ने लगवाया कोरोना से सुरक्षा का टीका

Fri Oct 29 , 2021
 जांजगीर-चांपा, 29 अक्टूबर, 2021/ जांजगीर-चांपा जिले में 26 और 27 अक्टूबर को 22,937 रोग के कोविड-19, के संक्रमण से बचाव का टीका लगवाया। कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मार्गनिर्देशन में जिले में शत प्रतिशत लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य को लेकर विशेष प्रयास किये जा रहे है। इसके लिए […]

You May Like

advertisement