बिहार:११ कूडो नेशनल टूर्नामेंट में बिहार से फारबिसगंज के बेटे बेटियों ने एक और जहाँ गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक जीतकर अररिया व फारबिसगंज की मिटटी की खुशबु राष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंचाने का स्वर्णिम काम किया

११ कूडो नेशनल टूर्नामेंट में बिहार से फारबिसगंज के बेटे बेटियों ने एक और जहाँ गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक जीतकर अररिया व फारबिसगंज की मिटटी की खुशबु राष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंचाने का स्वर्णिम काम किया

फोटो :-

फारबिसगंज( अररिया)से मो माजिद

भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में आयोजित ११ कूडो नेशनल टूर्नामेंट में बिहार से फारबिसगंज के बेटे बेटियों ने एक और जहाँ गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक जीतकर अररिया व फारबिसगंज की मिटटी की खुशबु राष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंचाने का स्वर्णिम काम किया वहीँ दूसरी ओर सभी विजेताओं व प्रतिभागियों का जोरदार स्वागत फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर किया गया । मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल को काबिज करने वाले अंडर ४५ वजन में फारबिसगंज के पंकज झा के पुत्र एकलव्य झा अंडर ३० वजन में फारबिसगंज के पंकज गुप्ता के पुत्र पियूष गुप्ता, सिल्वर पदक हासिल करने वाले माधव राजभर के पुत्र सुमित कुमार राजभर, कांस्य पदक जीतने वाले स्व शिवजी साह-स्वेता देव की पुत्री जयंती कुमारी, अशोक कुमार चंद्र के की पुत्री सुप्रिया कुमारी चंद्र, नगरपालिका के पूर्व मुख्य पार्षद जयप्रकाश अग्रवाल की पोती व सुमित अग्रवाल-कृष्णा अग्रवाल की पुत्री दीक्षा अग्रवाल, विक्रम अग्रवाल-रश्मि अग्रवाल के पुत्र तन्मय अग्रवाल, अमित कुमार सिंह के पुत्र क्षितिज राज, रवि प्रकाश के पुत्र नैतिक साह, मो सानू के पुत्र मो रेहान ने पदक हासिल करते हुए फारबिसगंज व जिला का नाम रौशन किया है। प्रतिभागी के तौर पर राजेश कुमार रमन की पुत्री रिशिता रमन एवं अर्जुन प्रसाद साह की पुत्री प्रीती कुमारी ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके अपने परिवार व जिला को एक सीढ़ी ऊपर चढाने का काम किया है।

इस अवसर पर बच्चों के कोच व आईकेआई क्लब फारबिसगंज के अध्यक्ष सूरज आर्य व सचिव शिवा कपाड़िया ने संयुक्त रूप से बताया कि यह टूर्नामेंट राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया गया था जिसमे देश के २५ राज्यों के कुल १५०० बच्चे प्रतिभागी थे जिसमे बिहार से १५ बच्चों का चयन हुआ था। १५ बच्चों की सूचि में १२ बच्चे अररिया जिला के फारबिसगंज से चयन किये गए थे और आज इन बच्चों ने अपनी मेहनत व लगन से यह साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी जगह की मोहताज नहीं होती। बच्चों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया एवं जिस जूनून व जज्बे से उन्होंने खेल खेला वह यह दर्शाता है कि आने वाले समय में फारबिसगंज का नाम कूडो के क्षेत्र में भी स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा। श्री आर्य ने बताया कि बच्चों को मैडल हिमाचल प्रदेश के स्वास्थय मंत्री राजीव सैजल, कूडो एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिहान मेहुल वोड़ा, बिहार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार साह व अन्य के हाथों प्रदान किया गया।

बच्चों को माला पहनाकर स्वागत करने वालों में एक पहल के संरक्षक अजातशत्रु अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष व एक पहल के संस्थापक ई आयुष अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के रौनक जैन, मयंक सोनावत, ऋतिक फोगला, अभिषेक खेमानी, एक पहल के मुकुल आनंद, आशीष बोथरा, दीपक राज, मीर फैज़, श्रेया अगवाल, रक्षा अग्रवाल, रक्षा अग्रवाल, श्रेया बियानी व अन्य उपस्थित थे।

बधाई देने वालों में बिहार कूडो एसोसिएशन के चेयरमैन कटिहार निवासी अशोक अग्रवाल, बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मलेन के नगर अध्यक्ष बछराज राखेचा, अग्रवाल महासभा के संरक्षक जयप्रकाश अग्रवाल, विजय कुमार अग्रवाल(अधिवक्ता), राजकुमार अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, निर्मल भूपाल , दधीचि देहदान समिति बिहार के अररिया जिलाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल, अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष जयकुमार अग्रवाल, सचिव कुलदीप अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंच की सुधा अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, शांता अग्रवाल, कलवार जागृति मंच के अध्यक्ष सीताराम भगत व अन्य ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ,साइकिल रैली 12 सितंबर 2021 को फारबिसगंज मै

Thu Sep 9 , 2021
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ,साइकिल रैली 12 सितंबर 2021 को फारबिसगंज मै फारबिसगंज ( अररिया) से मो माजिद 75 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर ,आजादी का अमृत महोत्सव उत्सव के तहत महानिदेशक ,सीआरपीएफ , नई दिल्ली के निर्देशानुसार। पुलिस उपमहानिरीक्षक गुप केंद्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सिलीगुड़ी के नेतृत्व में […]

You May Like

Breaking News

advertisement