कड़कती ठंड में स्कूल प्राध्यापको ने लघु सचिवालय के सामने दिया सांकेतिक धरना, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

कड़कती ठंड में स्कूल प्राध्यापको ने लघु सचिवालय के सामने दिया सांकेतिक धरना, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

शीतलहर और धुंध में अध्यापक स्कूल जाते समय हो सकते है हादसे का शिकार : डा. तरसेम कौशिक।
कड़कती ठंड में हाथ पैर हो जाते है सुन।
ठंड और धुंध में हर रोज हो रहे हादसे और जा रही आमजन की जान।

कुरुक्षेत्र : हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) के आह्वान पर जिला कार्यकारिणी कुरुक्षेत्र द्वारा लघु सचिवालय के सामने शीतकालीन अवकाश में कक्षाएं लगाने तथा गैर शैक्षणिक कार्य करवाने के विरोध में सांकेतिक धरना दिया तथा मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। जिला स्तरीय रोष प्रदर्शन में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने विभाग की हठधर्मिता व अड़ियल रवैये के प्रति विरोध प्रकट किया तथा सरकार को चेताया कि यदि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों जैसे पीपीपी व डेटा टैगिंग से मुक्त नहीं किया तो उन्हें मजबूरन आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) के राज्य उपप्रधान डॉ. तरसेम कौशिक ने सभी साथियों से आह्वान किया कि सभी एकजुटता का परिचय दें तथा पूर्णतः गैर शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार करें तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दें। डॉ. तरसेम कौशिक ने कहा कि शिक्षा विभाग शीतकालीन अवकाश में 10 वीं तथा 12 वीं की बोर्ड कक्षाओं के शिक्षण के नाम पर शिक्षकों को मानसिक रूप से परेशान करने का काम कर रहा है। असल में विभाग परिवार पहचान पत्र सत्यापन एवं डाटा टैगिंग जैसे कार्यों को पूरा करवाना चाहता है। हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन(हसला) के जिला प्रधान बलराम शर्मा ने कहा कि प्राध्यापक सदैव सरकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने में अग्रणी रहा है तथा विभाग को सदैव सहयोग करते रहै है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को मूर्त रूप देने में सहयोग के बावजूद विभिन्न प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्य भी शिक्षकों को सौंपे जा रहे हैं जिसका हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) पूर्णतः विरोध करती है।उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार से अनुरोध करते हैं कि शिक्षकों से गैर -शैक्षणिक कार्य न करवाए जाएं तथा विद्यार्थियों के हितार्थ शिक्षकों से केवल शैक्षणिक कार्य ही करवाए जाएं। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान वीरेंद्र ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों को बदनाम करने का काम कर रही है तथा यदि समय रहते सचेत नहीं हुए तो वह दिन दूर नहीं जब सब विभागों के कार्य शिक्षकों से करवाए जाएंगे। इस अवसर पर हसला के जिला महासचिव राजबीर, पवन शर्मा, रामेश्वर दास, नरेश फूले, कविता, प्रतिका, चंद्रिका, अम्बिका, सरोज,अनिल गर्ग, अलीशेर, रविदत्त, वीरेंदर, रविंदर इत्यादि प्राध्यापक व शिक्षक उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महात्मा ज्योतिबा फुले की बदौलत पहला महिला विद्यालय खोला गया और महिलाओं को शिक्षा का हक मिला

Wed Jan 4 , 2023
महात्मा ज्योतिबा फुले की बदौलत पहला महिला विद्यालय खोला गया और महिलाओं को शिक्षा का हक मिला।   हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिकदूरभाष – 9416191877 महंत राजेंद्र पुरी ने महात्मा ज्योतिबा फुले (ज्योतिराव गोविंदराव फुले) को 19 वी. सदी का प्रमुख समाज सेवक बताते हुए उनकी जयंती पर […]

You May Like

advertisement