जालौन: ब्लाक कुठौन्द की न्याय पंचायत ईंटों क्षेत्र के ग्राम अब्दुलापुर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बनाई जा रही बाउन्ड्री में भारी अनिमियाताऐं

“/जालौन। ब्लाक कुठौन्द की न्याय पंचायत ईंटों क्षेत्र के ग्राम अब्दुलापुर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बनाई जा रही बाउन्ड्री में भारी अनिमियाताऐं बरती जा रही है। ठेकेदार के द्वारा मानक बिहीन कार्य करवाया जा रहा है।और शासन के द्वारा भेजे गए धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। बाउन्ड्री के निर्माण कार्य में 3 नम्बर ईटा का प्रयोग किया जा रहा है। और चिनाई कार्य में करीब 8 से 9 एक के मसाले का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे वर्षों की मियाद से बनने वाली विद्यालय की बाउंड्री कुछ ही महीनों में धराशाई हो जायेगी। धनवान बनने के चक्कर में ठेकेदार अधिकारियों को यह भी याद नही रहता है। कि गांव में बने सरकारी विद्यालय में गरीब तबके के लोगों के छोटे छोटे बच्चे पढ़ते है।जोकि घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर बनवाई जा रही बाउंन्ड्री की चपेट में कभी आ सकतें है। और किसी अप्रिय घटना का शिकार हो सकते है। विधालय की बनाई जा रही बाउंड्री की जल्दी से जल्दी जांच करवाई जाऐ। और अनियमिताओं को देखकर भ्रष्टाचार में लिप्त ठेकेदार और अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही की जाऐ। जिससे सरकारी धन का सदुपयोग हो सके। और सरकार का भ्रष्टाचार मिटाने का सपना साकार हो सके। घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर बनाई जा रही बाउंड्री की शिकायत अधिकारियों के पास भी है।
लेकिन अभी तक अधिकारियों की ओर से ठेकेदार के ऊपर कोई भी एक्शन नही लिया गया है।ना ही किसी भी प्रकार की कार्यवाही की गई है। अधिकारी सिर्फ कागजों में खानापूर्ति कर रहे है। सभी की चोर चोर मौसेरे भाई वाली कार्यशैली चल रही है। कार्य की गुणवत्ता को सही कराने के और दोषियों पर कार्यवाही के नाम पर एक दूसरे पर टालमटोल कर रहे है। कमीशनखोरी के चक्कर में अधिकारी गंन्धारी की तरह आंखों पर पट्टी बांध कर और कानों में रूई ठूंस कर बैठे है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रकाश चंद्र शुक्ला सहित अन्य ने दी श्रद्धांजलि

Mon Jul 12 , 2021
अम्बेडकर नगर |संतकबीर नगर के दिवंगत पूर्व सांसद श्रद्धेय स्वर्गीय शरद त्रिपाठी का ब्रह्मभोज रविवार को उनके पैतृक निवास झुड़िया(खजनी)गोरखपुर स्थित आवास में हुआ। ब्रह्मभोज में क्षेत्र के ग्रामीणों का तांता लग गया। क्षेत्र के करीब साठ हजार लोगों ने ब्रह्मभोज में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर सांसद के […]

You May Like

Breaking News

advertisement