बिहार पूर्णिया: शतरंज ओपन टू ऑल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में खगड़िया के शुभम पांच राउंड में 4.5 अंक के साथ चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया । बालिका वर्ग में पूर्णिया की रोशनी कुमारी पांच राउंड में 3 पॉइंट अर्जित करके चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त की

शतरंज ओपन टू ऑल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में खगड़िया के शुभम पांच राउंड में 4.5 अंक के साथ चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया । बालिका वर्ग में पूर्णिया की रोशनी कुमारी पांच राउंड में 3 पॉइंट अर्जित करके चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त की।

पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा “सर” ने शतरंज प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। और उज्जवल भविष्य की कामना किया।

शतरंज प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों से प्रत्येक टेबल पर जाकर स्वयं मिलना और प्रतियोगिता कैसा चल रहा है उसके संदर्भ में विचार – विमर्श करना। खिलाड़ियों को बहुत ही अच्छा लग रहा है। खिलाड़ियों ने श्री संजीव मिश्रा “सर” को बेहतरीन प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए साधुवाद दी।

कल दिनांक 06/10/23 को सुबह 8:00 बजे से आउटडोर गेम्स बैडमिंटन,बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल बालक एवं बालिका वर्ग में प्रतियोगिता प्रारंभ होने जा रही है।

   पूणिया। पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया के एअर कंडीशन इंडोर हॉल में चल रहे शतरंज प्रतियोगिता के ओपन टू ऑल प्रतियोगिता में कुल 22 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
    पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स शतरंज प्रतियोगिता पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया के एअर कंडीशन इंडोर हॉल में आज ओपन टू ऑल प्रतियोगिता खेली गई। 
 जिसमें बालक वर्ग में शीर्ष खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं :-
  1. शुभम – खगड़िया
  2. मयंक – मधेपुरा
  3. अंशुमान राज- किशनगंज
  4. प्रिंस- पूर्णिया
  5. रितेश- मधेपुरा
    बालिका वर्ग में शीर्ष खिलाड़ियों के नाम इस है। :-
  6. रोशनी कुमारी -पूर्णिया
    2.याहवी गोलछा -पूर्णिया
  7. ईशा कुमारी – अररिया
  8. रोशनी कुमारी- पूर्णिया
  9. दिव्या भारती- पूर्णिया
    कल दिनांक 06/10/2023 सुबह 8: 00 बजे से पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में आउटडोर गेम्स शुरू होने जा रही है।
    बैडमिंटन अंडर 16
    बालक एवं बालिका वर्ग में:-
  10. सूर्य प्रकाश – मधेपुरा बनाम उत्तम बक्सी – सेंट मोसेस।
  11. कुंदन कृष्णन मधेपुरा बनाम अरशद ईजाज – बी बी एम हाई स्कूल।
  12. अनिरुद्ध साह – सेंट मोसेस बनाम एमडी ताज – एकलव्य

4. मुकशुदा प्रियदर्शी सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाम ईलईशआ टूवा सेंट मोसेस स्कूल।

 अंडर 16 वॉलीबॉल 
    बालक  वर्ग में:-
  1. सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाम पूणिया एथलेटिक्स एकादमी।
    बालिका वर्ग में:-
    1.एस आर डी ए भी स्कूल बनाम पूणिया एथलेटिक्स एकादमी।
  2. 2. सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल बनाम पूणिया एथलेटिक्स एकादमी।

बास्केटबॉल प्रतियोगिता:-
बालिका वर्ग में:-
1.जे एन विघालय जलालगढ़ बनाम एस आर डी ए भी स्कूल ।
बालक वर्ग में:-

  1. सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल बनाम पूणिया एथलेटिक्स एकादमी।
  2. के बीच मुकाबला सुबह 8:00 बजे से खेला जाएगा।
   शतरंज मैच रेफरी निरोज खान (किशनगंज) एवं अमृत साजन (पूणिया) थे।
    इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा "सर", आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मो नैयर अली, जितेन्द्र कुमार सिन्हा "गोपी", राजीव कुमार, बब्लू चौधरी , रितेश कुमार झा, चन्दन कुमार, पवन कुमार, ललित कुमार एवं खिलाड़ियों के अभिभावक गण एवं खेल प्रेमी गण उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: प्रसार भारती कर्मचारियों ने विभागीय भेदभाव के विरोध में किया प्रदर्शन

Fri Oct 6 , 2023
प्रसार भारती कर्मचारियों ने विभागीय भेदभाव के विरोध में किया प्रदर्शन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : “प्रसार भारती” के कर्मचारियों ने विभागीय “कट-ऑफ-डेट” 05 अक्टूबर 2007 के आधार पर विभाग द्वारा कर्मचारियों में किये जा रहे “भेदभाव” को दूर करने के लिए देशव्यापी शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के क्रम में आज आकाशवाणी […]

You May Like

advertisement