आज़मगढ़:कायाकल्प पुरस्कार की प्रतिस्पर्धा में कोल्हूखोर जहानागंज मण्डल में प्रथम

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

कायाकल्प पुरस्कार की प्रतिस्पर्धा में कोल्हूखोर जहानागंज मण्डल में प्रथम।

बेहतर सुविधाएं, रखरखाव व स्वच्छता अन्य सेवाएं में रहा अव्वल।

आजमगढ़। 3 जून 2022 को जिले के दो स्वास्थ्य केद्रों को कायाकल्प योजना के तहत पुरस्कार मिला है। स्वास्थ्य केद्रों में बेहतर सुविधाएं, रखरखाव व अन्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन की ओर से कायाकल्प योजना की शुरुआत की गई थी। इस क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हूखोर जहानागंज को 77 फीसदी अंक के साथ मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आईएन तिवारी ने कहा कि जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हूखोर जहानागंज को वित्तीय वर्ष 2021-22 के कायाकल्प पुरस्कार की प्रतिस्पर्धा में मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। तथा पल्हनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जिले में दूसरा स्थान। स्वच्छता, जल संरक्षण के बाद अब स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है। शासन की ओर से कायाकल्प योजनानुसार पुरस्कार के लिए  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हूखोर जहानागंज ने मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपदवासियों को गौरवान्वित होने का मौका दिया है। यह अस्पताल लगातार दूसरी बार कायाकल्प पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है।विगत वर्ष पहली बार नामांकन के क्रम में चयनित होने के पश्चात ही प्रदेश में 186 वें पायदान और जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हूखोर जहानागंज के चिकित्सा अधीक्षक धनंजय पांडे ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्रों का नामांकन आंतरिक, सहकर्मी एवं बाहरी मूल्यांकन के अंतर्गत तीन चरणों में किया गया। इन चरणों के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, समर्थन तथा स्वच्छता को बढ़ावा देने पर स्वास्थ्य केंद्र का मूल्यांकन किया गया | कायाकल्प योजना के अंतर्गत जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को राज्य स्तर पर कायाकल्प योजनानुसार प्रदेश मे प्रथम द्वितीय एवं स्थान प्राप्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को क्रमशः 6 लाख और 4 लाख और अन्य को 1 लाख का पुरस्कार दिया गया है। डॉ धनंजय ने कहा कि नियमित अनुश्रवण के पश्चात मरीजों और तीमारदारों की सुविधा हेतु और अस्पताल परिसर के सौन्दर्यीकरण के साथ अन्य विकासपरक कार्य कराये गये हैं।जिस कारण प्रदेश स्तर पर 100 से अधिक अंको की छलांग लगाकर जनपद के चयनित मात्र दो अस्पतालो में प्रथम और प्रदेश स्तर पर 68वां स्थान प्राप्त किया है। कायाकल्प योजना के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पल्हनी का चयन पहली बार हुआ है। और प्रदेश स्तर पर 239 वां स्थान प्राप्त कर चिकित्सालय में हर्ष का माहौल है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़ : स्वास्थ्य सुरक्षा एवं बीमा की व्यापक योजना भारत की स्वास्थ्य आयुष्मान भारत योजना

Fri Jun 3 , 2022
रिपोर्ट पदमाकर पाठक स्वास्थ्य सुरक्षा एवं बीमा की व्यापक योजना भारत की स्वास्थ्य आयुष्मान भारत योजना। उज्ज्वला योजना के लाभार्थी परिवार को मिलेगा अब आयुष्मान भारत योजना का लाभ। आजमगढ़। 3 जून 2022 लोग इलाज के लिए घर, जमीन, जायदाद से लेकर अपना सर्वस्व बेचने को मजबूर हो जाते थे।केंद्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement