पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं क्लास के घोषित नतीजों में फिरोजपुर कैंट के सीबीसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों का रिजल्ट रहा 100 फ़ीसदी

फिरोजपुर 6 जुलाई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कलास के घोषित नतीजो में फिरोजपुर कैंट के सेठी रोड़ पर स्थित सीबीसी सिनियर स्कैंड्ररी स्कूल के विध्यार्थियों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा । जानकारी देते हुए स्कूल प्रिंसिपल सुवर्षा रानी ने बतया कि छावनी परिषद् की सीईओ परोमिला जयसवाल के दिशा निर्द्रेश में स्कूल तरक्की कर रहा है।

प्रिंसिपल सुवर्षा रानी ने बतया कि स्कूल के 98 विध्यार्थियों ने परिक्षा में भाग लिया व सभी विध्यार्थीयों ने पहला स्थान प्राप्त किया अपना नाम दर्ज करवया । प्रिंसिपल ने बतया कि स्कूल के विध्यार्थी रूबी पुत्री हरेकांत ने 91फिसदी अंक विशाल पुत्र प्रकाश ने 90 फिसदी सुमन व पिंटू संयुक्त रूप में 89 फिसदी अंक प्राप्त कर स्कूल में क्रमश पहला,दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल में पहला स्थान प्राप्त करने वाले विध्यार्थी रूबी के पिता आटो चालक है जबकि दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विध्यार्थ्यो के पिता लेबर का काम करते है ।

इस अवसर पर कैट बोर्ड की सीईओ ने खुद स्कुल पहुच कर स्कूल के अध्यापको बच्चों व उनके माता पिता को बधाई दी ओर कहा कि यह सभी विद्यार्थियों की मेहनत में स्कूल के अध्यापकों व उनके माता पिता को श्रेय जाता है जिन्होने विद्यार्थियों को पुर लगन के साथ पढ़ाई करवा कर यह मुकाम हासिल किया।

प्रोमिला जयसवाल ने कहा कि कैंट बोर्ड के स्कूलों में विशेष कर पढ़ाई , डिसपलेन , स्वच्छता व खेलो में विधयार्थियो में रूची पैदा की जा रही है ताकि बोर्ड के स्कूलो का सतर को अच्छा किया जा सके। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल ,अध्यापक, स्कूली बच्चे व उनके परिजन भी उपस्थित थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>ਜੈਨਰੇਸ਼ਨ ਗੈਪ ਵੀ ਇੱਕ ਸਮੱਸਿਆ ਹੈ ਜਿਸ ਨੂੰ ਬੱਚਿਆਂ ਅਤੇ ਮਾਪਿਆਂ ਨੂੰ ਸਮਝਣ ਦੀ ਲੋੜ ਹੈ:ਸੁਨੈਨਾ ਉੱਪਲ</em>

Wed Jul 6 , 2022
ਫ਼ਿਰੋਜ਼ਪੁਰ 6 ਜੁਲਾਈ [ਕੈਲਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਜ਼ਿਲਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੰਵਾਦਦਾਤਾ]:= ਅਸੀਂ ਸਭ ਨੇ ਜਨਰੇਸ਼ਨ ਗੈਪ ਬਾਰੇ ਤਾਂ ਸੁਣਿਆ ਹੀ ਹੈ। ਜਨਰੇਸ਼ਨ ਗੈਪ ਓਦੋਂ ਹੁੰਦਾ ਹੈ ਜਦ ਦੋ ਲੋਕਾਂ ਚ ਉਮਰ ਦਾ ਕਾਫ਼ੀ ਫ਼ਰਕ ਹੁੰਦਾ ਹੈ ,ਉਦਾਹਰਨ ਦੇ ਤੌਰ ਤੇ ਮਾਪੇ ਅਤੇ ਬੱਚੇ। ਪੱਤਰਕਾਰਾਂ ਨਾਲ ਗੱਲ ਕਰਦਿਆਂ ਹੋਇਆਂ ਲੇਖਕ ਸੁਨੈਨਾ ਉੱਪਲ ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ ਨੇ […]

You May Like

Breaking News

advertisement