बिहार:रोमांचक मुकाबले में एस आर डी ए भी स्कूल के बालिका ने बास्केटबॉल एवं बॉलीबॉल के अपने – अपने जीत कर अगले दौड़ में प्रवेश कर ली

रोमांचक मुकाबले में एस आर डी ए भी स्कूल के बालिका ने बास्केटबॉल एवं बॉलीबॉल के अपने – अपने जीत कर अगले दौड़ में प्रवेश कर ली।

पूर्णिया संवाददाता

पूर्णिया। पनोरमा ग्रुप द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता-21 में बैडमिंटन, बास्केटबॉल एवं बॉलीबॉल के बालक एवं बालिका के बीच पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित ई होम स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परिसर में खेली जा रही है।
बॉलीबॉल बालिका वर्ग में बेहत ही रोमांचक मुकाबले में एस आर डी ए भी स्कूल चुनापुर ने पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज पिंक बर्ड को पहले दो सेट में बराबर होने पर तीसरे सेट में 25-14 से हराकर दुसरे दौड़ में जगह पक्की कर ली।
इसी तरह बास्केटबॉल बालिका वर्ग में एस आर डी ए भी स्कूल चुनापुर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज पिंक बर्ड को 6-2 रोंद कर अगले दौड़ में प्रवेश कर ली।
मैच परिणाम:-
============
बैडमिंटन बालिका ओपन टू आल सिंगल प्रतियोगिता क्वाटर फाइनल मुकाबला।
===============
1.सलोनी कुमारी ने 21-08 से रानी कुमारी को हराकर सेमीफाइनल मुकाबले की दौड़ में शामिल हो गई।

  1. मोनी कुमारी ने मिलन रानी को वाक ओवर दे दी। दोनों ही खिलाड़ी क्वाटर फाइनल से सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली।
    बैडमिंटन बालिका वर्ग अंडर 16 प्रतियोगिता में।

क्वाटर फाइनल

  1. सृष्टि श्रेष्ठ ने रासी प्रियदर्शी को 21-06,21-07 से हराकर सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बनाई।
  2. अंशु कुमारी ने खुशी कुमारी को 21-19,2109 से हराकर अपनी जगह सेमीफाइनल मुकाबले में पक्की कर ली।

बास्केटबॉल बालिका वर्ग प्रतियोगिता।

  1. एस आर डी ए भी स्कूल चुनापुर ने पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज पिंक बर्ड को 6-2 से हराई।
  2. कोशी कालोनी ने एस आर डी ए भी स्कूल चुनापुर को 24-4 हरा दी।

बॉलीबॉल बालिका वर्ग प्रतियोगिता में।

1. एस आर डी ए भी स्कूल चुनापुर ने बेहत ही रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज पिंक बर्ड को हराकर अगले दौड़ में प्रवेश कर ली।

बिहार अंडर 16 चयन समिति पूर्व सदस्य सह प्रशिक्षक व पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजन सदस्य हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की उत्साह देखने लायक है। बेहतरीन मैच देखने को मिल रही है। 

दिनांक 26/10/21 को खेली जानी वाली प्रतियोगिता।
मैच टाई सीट:-
===========

सुबह 7 बजे से 11 बजे तक।

बैडमिंटन बालक ओपन टू आल डबल्स में।

  1. शाश्वत + शुभम् बनाम मो अफ़सर + मजद आलम।
  2. कुंदन कुमार+रंजन कुमार बनाम ज्योतिष शंकर + राजा बाबू।
  3. विक्की कुमार + अभिराज बनाम राज+ निशांत।
  4. काजी गहरीयार+ कमरान जिया बनाम ऋतिक राज बनाम गर्ग।
  5. विनीत कुमार+ अंकित कुमार सिंह बनाम प्रिंस कुमार+ सागर झा।
  6. आर्यन चौधरी+ अनुज कुमार झा बनाम रवि रमण+धीरज।
  7. शुभम् कुमार+ सत्यम सौरभ बनाम निलेश कुमार+विशाल कुमार।
  8. अखिलेश कुमार+ हरशील आनंद बनाम रामविलास+ शानिक के बीच मुकाबला खेली जाएगी।

बॉलीबॉल बालिका वर्ग प्रतियोगिता में।

  1. एस आर डी ए भी स्कूल चुनापुर बनाम +2 राज्यकीय गर्ल्स हाई स्कूल पूर्णिया।

बास्केटबॉल बालिका वर्ग प्रतियोगिता में।

  1. पूर्णिया एथलेटिक्स क्लब बनाम पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज पिंक बर्ड के बीच मुकाबला खेली जाएगी।
    इस अवसर पर पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन श्री संजीव मिश्रा सर, बिहार अंडर 16 चयन समिति पूर्व सदस्य सह प्रशिक्षक सह पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजन सदस्य हरिओम झा, श्री मिथलेश राय, मैच रेफरी एवं अंपायर और स्कोरर की भूमिका निभाने वाले मो नैय्यर अली, एजाज अहमद, मो मंजर मोहशिम, विक्की कुमार, मिटू कुमार, सन्नी राज , मदन कुमार , राजू कामती के साथ – साथ पनोरमा ग्रुप के पदाधिकारी गण एवं कार्मी गण उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:जिले में मनाया जा रहा आयोडिन अल्पता बचाव सप्ताह

Mon Oct 25 , 2021
जिले में मनाया जा रहा आयोडिन अल्पता बचाव सप्ताह लोगों को आयोडिन की उपयोगिता व जरूरत की दी जा रही जानकारी आयोडिन की कमी है कमजोर मस्तिष्क व घेघा रोग जैसे बीमारियों का कारण ताजे पदार्थों का सेवन आवश्यक पूर्णिया संवाददाता जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में 21 से 28 […]

You May Like

advertisement