बिहार:कटिहार के फलका प्रखंड में बरण्डी नदी में उफान ,गाँवो में घुसा पानी ,लोग ऊँचे स्थान पर शरण लेने को विवश,सरकार या जिला प्रसाशन से नही मिली कोई मदद ,मदद की आस में टकटकी लगाए ग्रामीण

फलका _से अमर कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

कटिहार के फलका प्रखंड में बरण्डी नदी में उफान ,गाँवो में घुसा पानी ,लोग ऊँचे स्थान पर शरण लेने को विवश,सरकार या जिला प्रसाशन से नही मिली कोई मदद ,मदद की आस में टकटकी लगाए ग्रामीण

__कटिहार के फलका प्रखंड में बरण्डी नदी उफान पे है ,जिससे पिरमोकाम पंचायत के वार्ड संख्या 10 के दरगाह टोला के कई घर बाढ़ की चपेट में है ,लगभग दर्ज़नो घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है ,जिससे लोग ऊँचे स्थानों पर शरण लेने को विवश है,इन्हें न तो को सरकारी राहत मिली है न जिला प्रसाशन से कोई मदद ,खुले आसमान के नीचे ये बाढ़ पीड़ित गर्मी और बरसात की दोहरी मार झेल रहे है ,8 वर्ष पूर्व इन ग्रामीणों को सरकार द्वारा तीन डिसमिल ज़मीन मुहैय्या करवाई गई थीं,जिसपर लोग जीवन यापन कर रहे थे ,लेकिन बाढ़ ने इन लोगो का आशियाना छिन लिया ,अब ग्रामीण सरकारी मदद की आस में है गौरतलब है कि फलका प्रखंड के कई ऐसे पंचायत है जो बाढ़ की त्रासदी को झेल रहे है

बाइट __स्थानीय जनप्रतिनिधि

बाइट __बाढ़ पीड़ित ग्रामीण

बाइट __बाढ़ पीड़ित ग्रामीण

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:कुलपति के दिशा निर्देश पर कृषि महाविद्यालय कोटवा का पढाई सत्र हुआ शुरू

Sat Sep 4 , 2021
कुलपति के दिशा निर्देश पर कृषि महाविद्यालय कोटवा का पढाई सत्र हुआ शुरू आजमगढ़|कृषि महाविद्यालय कोटवा में कुलपति के दिशा निर्देशन में सभी वर्षो के पाठ्यक्रम की पढ़ाई ऑफलाइन माध्यम में प्रारंभ हो चुकी है। बी एस सी के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम […]

You May Like

advertisement