पावन कार्तिक मास में अमृतवेला प्रभात सोसाइटी द्वारा आज जीरा में प्रभातफेरी निकाली

प्रभातफेरियों का यह सिलसिला 25वें दिन भी जारी रहा।
फिरोजपुर 2 नवम्बर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
अमृतवेला प्रभात सोसाइटी द्वारा पावन कार्तिक मास के लगातार 25वें दिन भी प्रभातफेरियों का सिलसिला जारी रहा । अमृतवेला प्रभात सोसाइटी ने अपनी जड़ें आज जीरा में भी जमा दी हैं। अमृतवेला प्रभात सोसाइटी लगातार तरक्की की राह पर है। अमृतवेला प्रभात सोसाइटी फिरोजपुर से बाहर लगातार अपनी सोसाइटी का प्रचार कर रही है। आज अमृतवेला सोसाइटी द्वारा जीरा में श्री अश्विनी पुरी के घर सत्संग/भजन कीर्तन किया और प्रभातफेरी निकाली। सबसे पहले श्री राम और हनुमान जी के भजन गाते शंखनाद करते, जयकारे लगाते हुए जीरा में भव्य प्रभातफेरी निकाली गई। लोगों ने प्रभातफेरी का बहुत ही उत्साह और गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उसके बाद सचिन नारंग, अरुण नंदा, राजेश वासुदेवा, राजू खुंडिया और हरि ओम शर्मा ने सुंदर भजन गाए। अमृतवेला प्रभात सोसाइटी द्वारा यह 25वें दिन 29वीं प्रभातफेरी निकाली गई। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सचिन नारंग ने एकादशी व्रत के महत्व को बताते हुए कहा कि एकादशी व्रत को करने से व्यक्ति के सभी पाप, दोष और कष्ट दूर और कामनाएं पूरी होती हैं यह व्रत हर मास के कृष्णपक्ष और शुक्लपक्ष की एकादशी तिथि पर रखा जाता है।
इस अवसर पर श्री राज कुमार पुरी, श्री चरणदास हांडा, रजनी पुरी, चेतन पुरी, सुमन, पुष्पा, नीरू, ज्योति मल्होत्रा, रिपन चावला, संगीता चावला, संजीव हांडा, पूजा हांडा, महंत शिवराम, लोकेश तलवार, प्रवेश कुमार, राजू ओबेरॉय, सूरज धवन, राजेश बजाज, अजय ग्रोवर, सुनीता कटारिया, गीता बबूता, अरुणा तलवार, सीमा धवन व अधिक संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग उपस्थित रहें।




