Uncategorized
		
	
	
पावन कार्तिक मास में अमृतवेला प्रभात सोसाइटी द्वारा लगातार 24वें दिन भी प्रभातफेरियों का सिलसिला जारी

सच्चा भक्त भगवान से भी बड़ा होता है:राजेश वासुदेवा
फिरोजपुर 31 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
        अमृतवेला प्रभात सोसाइटी द्वारा पावन कार्तिक मास के लगातार 24वें दिन भी प्रभातफेरियों का सिलसिला जारी रहा । आज श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर CRP ग्राउंड में अमृतवेला सदस्यों द्वारा भजन कीर्तन किया गया जिसमें सचिन नारंग, राजेश वासुदेवा, सक्षम बजाज, अश्वनी शर्मा सीटू, राजू खुंडिया और संजीव हांडा ने सुंदर भजन गाए। इसके बाद श्री राम और हनुमान जी के भजन गाते, शंखनाद करते, जयकारे लगाते हुए भव्य प्रभातफेरी निकाली गई। लोगों ने प्रभातफेरी का बहुत ही उत्साह और गर्मजोशी के साथ स्वागत किया अमृतवेला प्रभात सोसाइटी द्वारा यह 24वें दिन 28वीं प्रभातफेरी निकाली गई। इस अवसर पर राजेश वासुदेवा ने अपने प्रवचनों में कहा कि "भक्त भगवान से भी बड़ा होता है"। भक्त की भक्ति, प्रेम और समर्पण भगवान को भी प्रभावित करता है। इस विचार के अनुसार, भक्त के प्रेम और भक्ति के कारण भगवान भक्त के अधीन हो जाते हैं। कुछ मान्यताओं में, यह तर्क दिया जाता है कि भक्त ही भगवान का महत्व स्थापित करता है। भक्त की भक्ति इतनी शक्तिशाली मानी जाती है कि वह भगवान को एक खास जगह या समय पर बुला सकता है। भगवान भक्त की भक्ति से इतने प्रसन्न और विवश हो जाते हैं कि उन्हें भक्त के पास आना ही पड़ता है।इस अवसर पर मंदिर के अध्यक्ष अजीत राम शर्मा, कमलेश शर्मा, रामपाल जोशी, सुनीता जोशी, कुलदीप सिंह, पुरूषोतम चावला, राम नरेश, महंत शिवराम, लोकेश तलवार, प्रवेश कुमार, राजू ओबेरॉय, राजन जोशी, राजेश बजाज, अजय ग्रोवर, हरीश बेरी, सुनीता कटारिया, पूजा हांडा, संगीता चावला, गीता बबूता, अरुणा तलवार व अधिक संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग उपस्थित रहें।
 
				 
					 
					


