जालौन:बोर्ड बैठक में नगर में तेजी से कराये जाएंगे कार्य

बोर्ड बैठक में नगर में तेजी से कराये जाएंगे कार्य

डेढ करोड रुपये के बजट से नगर में निर्माण कार्य किये जायेंगे

नगर के विकास कराने मे आगे रहती हूं-डा सरिता आनन्द अग्रवाल

कोंच(जालौन) नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक पालिका के मीटिंग हॉल में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा डॉ सरिता आनंद अग्रवाल ने की इस बोर्ड बैठक में कई वार्ड सभासदों अपने अपने वार्डो में विकास कार्य करवाने के लिए प्रस्ताव दिये जिसमे नाली खड़ंजा पुलिया जाली नाला है जिस पर बिचार करते हुए सदन में डेढ़ करोड़ रुपये तक के निर्माण कार्य की स्वी कृति मिल गई है वित्तीय पावर को लेकर बैठक में काफी गहमागहमी रही जिसमें पहले में बीस हजार रुपये से ऊपर के भुगतान को करने लिए बोर्ड पटल पर रखे जाने का प्रस्ताव रखा गया था जिसे जन सुविधा को देखते हुए आवश्यक बिकास कार्य हेतु निरस्त करते हुए अब अठाइस हजार रुपये तक के वित्तीय पावर नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा को सर्वसम्मति से पास करते हुए दे दिए गए जिससे अब रोजमर्रा के छोटे छोटे भुगतानों में परेशानियां आती थी उन्हें दूर किया जा सके और नगर के विकास में तेजी से कार्यों को पूर्ण कराया जा सके इस अवसर प्रभारी अधिशाषी अधि कारी अशोक कुमार वर्मा पर सभाषद पुष्पेंद्र सरोनया अर्चना सुशील रजक सुनीता बालकेश वर्मा विमला यादव मनोज गुप्ता मोर रुबीना सुल्तान राइन अनिल पटैरिया अरविंद खटीक रविकांत कुशवाहा सितारा छोटू टाइगर नसीम निहारिया शकील अहमद नन्दिनी बादाम कुशवाहा विशाल गिरवा सिया बंटी मुबारिक कुरैशी दंगल सिंह यादव महावीर यादव पूजा मनीष भदौरिया मुहम्मद जाहिद प्रियंका सराफ अमित यादव शमसुद्दीन अनिल पटेरिया मुहम्मद जाहिद शमसुद्दीन मंसूरी वंदना रणजीत यादव व नामित सदस्यों में शम्भूदयाल स्वर्णकार सुनील कुमार प्रदीप गुप्ता कृष्णा झा नरेश वर्मा राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार यादव सफाई निरीक्षक हरिशंकर निरंजन जेई रामवीर सिंह लिपिक विजय कुमारअवस्थी लिपिक आशुतोष चौहान प्रभूदयाल कुशबाहा जीवन लाल बृजलाल कुशबाहा शाहजादुद्दीन शिवम ताम्रकार बिक्की दुबे आशीष यादब बिनीत मिश्रा रचना तिवारी सीमा बेग मेसरजहां काशीराम वर्मा प्रमोद वर्मा आकाश शांडिल्य पवन गौतम कुलदीप सोनकिया अनुराग गुप्ता इख्खन राजेश यादव हरीश शाण्डिल्य अनुज पाटकार राजकुमार सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:बुढ़वा मंगल पर हनुमान मन्दिरो मे उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Wed Sep 15 , 2021
बुढ़वा मंगल पर हनुमान मन्दिरो मे उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ कोंच(जालौन)बुढ़वा मंगल उत्सव हनुमान जी के वृद्ध रूप को समर्पित है यह उत्सव भाद्रपद माह के अंतिम मंगलवार को मनाया जाता है जिसके सम्बन्ध में हमारी सभ्यता एवं इतिहास बताता है कि जब महाभारत काल मे हजारों हांथियों के वल […]

You May Like

Breaking News

advertisement