बिहार:उत्पाद विभाग, एएलटीएफ एवं पुलिस की संयुक्त कारवाई में थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों से पंद्रह लीटर देशी चुलाई शराब सहित तीन लोगों को गिरफ्तार

उत्पाद विभाग, एएलटीएफ एवं पुलिस की संयुक्त कारवाई में थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों से पंद्रह लीटर देशी चुलाई शराब सहित तीन लोगों को गिरफ्तार

फारबिसगंज (अररिया)से मो माजिद

उत्पाद विभाग, एएलटीएफ एवं पुलिस की संयुक्त कारवाई में थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों से पंद्रह लीटर देशी चुलाई शराब सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक मौके से भागने में सफल रहे। वहीं पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त एक टीवीएस बाईक को भी जब्त किया है। जिसका नंबर बीआर 38 यू /0431 बताया गया है। छापेमारी अभियान थाना क्षेत्र के कटहरा के चौहान टोला व ढोलबज्जा स्थित आदिवासी टोला में चलाया गया। गिरफ्तार तस्करों में मझुआ पंचायत के रंगदाहा वार्ड संख्या तीन के संतोष विश्वास पिता स्व. बद्री विश्वास,कटहरा चौहान टोला वार्ड संख्या तीन के अजय चौहान पिता स्व. हरिलाल चौहान एवं अमल चौहान पिता स्व. युगेश्वर चौहान शामिल हैं। जबकि छापेमारी के क्रम में फरार शराब कारोबारी का नाम प्रेम टुड्डू बताया गया है जो ढोलबज्जा आदिवासी टोला वार्ड संख्या आठ निवासी नेका टुड्डू बताया गया है। छापेमारी के दरम्यान टीम के पदाधिकारियों सहित पुलिस ने लोगों के घरों की तलाशी ली, जहां अलग अलग स्थानों से देशी चुलाई शराब की बरामदगी की गई। छापेमारी के दौरान गांव में अफरातफरी का माहौल बना रहा। साथ ही लोग पुलिस की गाड़ी देखते ही इधर – उधर भागते फिरे। इस मौके पर टीम के सदस्यों के अलावा थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु,दारोगा नंदकिशोर नंदन,मसरूर आलम,गोविंद सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। मामलें की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने अधिनियम के तहत सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की बात कही। उन्होंने अवैध रूप से शराब की बिक्री व सेवन करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाए जाने की बात कही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:बिहार राज्य कराटे प्रतियोगिता 2021 के लिए फॉरबिसगंज  अररिया जिला के  35 बालक एवं बालिका हुए चयनित

Thu Sep 23 , 2021
बिहार राज्य कराटे प्रतियोगिता 2021 के लिए फॉरबिसगंज  अररिया जिला के  35 बालक एवं बालिका हुए चयनित। नरपतगंज (अररिया) से विनय ठाकुर  25 -26 सितंबर 2021से राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता  का आयोजन पटना में किया जा रहा है ,जिसमें भाग लेने के लिए फॉरबिसगंज अररिया के  35 कराटे खिलाड़ियों का […]

You May Like

advertisement