कन्नौज:चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव में, वीर शहीद जवानों के स्मारक पर पुष्प एवं दीप प्रज्वलित कर दी श्रद्धांजलि


जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कन्नौज / आजादी के अमृत महोत्सव,चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव एवं काकोरी ट्रैन एक्शन की वर्षगांठ पर भव्य समारोह आयोजित कर जनपद में शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि सिख लाइन रेजिमेंट बैंड द्वारा देने के साथ संपन्न हुआ। जनपद के छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी में बैंड के साथ चौरी चौरा शाताब्दी समारोह को यादगार बनाया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत द्वारा चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव समारोह के तहसील सदर प्रांगण में आयोजन की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित जनता को व्यक्त किए। उन्होंने सर्व प्रथम प्रस्तावित समय पर तहसील प्रांगण में स्थित शहीद जवानों के स्मारक पर पुष्प एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रगान का गायन सिख लाइन रेजिमेंट बैंड द्वारा कार्यक्रम को भव्य रूप देते हुए उपस्थित छात्र छात्राओं, आम जनमानस द्वारा किया गया। उन्होंने उसके उपरांत 1998 में कारगिल युद्ध से पहले प्रारम्भ हुए छाया युद्ध मे शहीद हुए जसपुरापुर सरैया निवासी शहीद राजेश कुमार की वीर पत्नी सुधा द्विवेदी एवं स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय अनंतराम श्रीवास्तव की पत्नी सरोज श्रीवास्तव को शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के विशेष आग्रह पर आये सिख लाइन रेजिमेंट बैंड द्वारा विभिन्न देश भक्ति से पूर्ण गानों का गायन किया एवं सभी को भाव विभोर करते हुए सभी को देश की आजादिमें बलिदान देने वाले समस्त शहीदों की यादों को ताजा किया, जिसका संचालन पूर्व प्रधानाचार्य एन सी टण्डन द्वारा किया गया। तदोपरान्त राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री , उत्तर प्रदेश द्वारा ऑनलाइन माध्यम से काकोरी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिए गए उद्बोधन को भी सजीव प्रसारण के माध्यम से सुना गया। कार्यक्रम से पूर्व विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकालते हुए देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए याद किया गया। कार्यक्रम के उपरांत सिख लाइन रेजिमेंट बैंड के समस्त सदस्यों को शील्ड एवं कन्नौज का प्रतीक इत्र देकर सम्मानित किया गया एवं कन्हैयालाल सरस्वती विद्या मंदिर अन्तर कालेज कन्नौज के बैंड के सदस्यों को भी प्रतीक चिन्ह देकर उत्साह वर्धन किया गया। मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के सौजन्य से लगाई गई बुक स्टाल का भी अवलोकन किया ।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) गजेंद्र कुमार, उपजिलाधिकारी सदर गौरव शुक्ला व अन्य संबंधित अधिकारी व जनता उपस्थित रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:अमावस्या स्नान: कोविड नियमों की उड़ी धज्जियां, पुलिस बेबस, हर की पैड़ी पर उमड़ा जन सैलाब

Mon Aug 9 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक कोविड-19 संक्रमण के खतरे की अनदेखी कर रविवार को श्रावण कृष्ण पक्ष अमावस्या स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाटों पर उमड़ी।कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए घाटों पर स्नान हुआ। वहीं, पुलिस-प्रशासन लाचार नजर आया। धर्मनगरी की सभी पार्किंग पैक और हाईवे पर वाहनों […]

You May Like

Breaking News

advertisement