किसानवाणी कार्यक्रम में खेती-किसानी से संबंधित विषयों पर मिलेगी उपयोगी जानकारीआकाशवाणी बिलासपुर से प्रतिदिन रात्रि 07ः30 से 8 बजे तक होगा प्रसारण

जांजगीर-चांपा 10 जून 2022/ आकाशवाणी बिलासपुर से जून माह में प्रतिदिन रात्रि 07ः30 से 8 बजे तक किसानवाणी कार्यक्रम में खेती-किसानी से संबंधित विषयों पर उपयोगी जानकारी का प्रसारण किया जा रहा है।
जारी कार्यक्रम के अनुसार 10 जून को हरीखाद उत्पादन की तकनीक, 11 जून को सफल कृषक से भेंट, 12 जून को ग्राम सभा, 13 जून को धान की जैविक खेती का महत्व, 14 जून मंगलवार को केला फसल की उन्नत खेती, 15 जून बुधवार को ग्रीष्मकालीन सब्जियों में कीट प्रबंधन, 16 जून को सब्जी उत्पादक से भेंट, 17 जून को ग्रीष्मकालीन फसलों में कीट प्रबंधन, 18 जून को सफल कृषक से भेंट, 19 जून को ग्राम सभा, 20 जून को खरीफ में दलहन तिलहन की उत्पादन तकनीक, 21 जून को खरीफ सब्जियों की कास्त तकनीक, 22 जून को ग्रीष्मऋतु में चुजों की देखभाल कैसे करें, 23 जून को मुर्गी/बकरी पालक से भेंट, 24 जून को सामान्य से अधिक तानमान में अण्डा उत्पादन करने वाले मुर्गीयों की देख भाल कैसे करें, 25 जून को सफल महिला कृषक से भेंट, 26 जून को ग्राम सभा, 27 जून को मशरूम उपयोग एवं उत्पादन, 28 जून को उद्यानिकी फसलों में पारम्परिक खेती छोड़कर आधुनिक तरीके से खेती, 29 जून को महिलाओं में खुन की कमी के कारण लक्षण एवं उपचार और 30 जून को रेशम पालक से भेंट विषय पर कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

15 जून को महिला आयोग की अध्यक्ष करेंगी सुनवाई

Fri Jun 10 , 2022
 जांजगीर-चांपा 10 जून 2022/ छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में 15 जून प्रातः 11 बजे जिले से प्राप्त शिकायतों पर सुनवाई करेंगी। Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

Breaking News

advertisement