बिहार:जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में कोविड वैक्सिनेशन महाभियान को लेकर विशेष बैठक आयोजित

जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में कोविड वैक्सिनेशन महाभियान को लेकर विशेष बैठक आयोजित

अररिया से मो माजिद

फारबिसगंज (अररिया)जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में कोविड वैक्सिनेशन महाभियान को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राजाराम पंडित ने किया। बैठक में 31 अगस्त को प्रखंड क्षेत्र में वैक्सिनेशन महाभियान को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए एक माइक्रोप्लान बनाया गया। जहां पूरे प्रखंड क्षेत्र के कुल 43 स्थानों पर कोविड टीकाकरण महाभियान को लेकर सभी सरकारी कर्मी,पदाधिकारियों के अलावा जीविका,आशा, ममता, सेविका, सहायिका आदि में इस महती कार्यक्रम को लेकर सहयोग करने की अपील बीडीओ ने किया। उन्होंने मंगलवार इकतीस अगस्त को प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर महाभियान को लेकर सभी स्वास्थ कर्मियों का सम्मान करने का आग्रह किया। बीडीओ ने प्रखंड के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मियों से अनुरोध करते हुए स्वयं एवं अपने परिवार को भी टीका लगवाने के आग्रह किया। बैठक में उन्होंने ऐसे लोग जो कोविड का प्रथम डोज ले चुके हैं ऐसे लोगों को चौरासी दिन बाद सेकेंड डोज लेने की चर्चा की। उन्होंने ऐसे व्यक्ति जो अभी तक कोविड का वैक्सीन नही लिए हैं उसे प्रथम डोज का टीका अपने नजदीकी केंद्र से टीका लेने का आग्रह किया। वहीं बैठक में खास तौर पर रणनीति बनाते हुए आशा कार्यकर्ताओं, सेविका, सहायिका,जीविका,विकास मित्र एवं पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा लोगों को वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित किए जाने की बात कही। खास बात कि सभी टीका केंद्र पर डाटा ऑपरेटर भी मौजूद रहेंगे जो साथ साथ इंट्री कार्य करेगा। हालांकि कोविड टीका का लक्ष्य पहले तेरह हजार था जहां डीएम के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चलाए जा रहे वैक्सिनेशन का लक्ष्य बीस हजार कर दिए जाने की जानकारी दी गई।
इस मौके पर बीडीओ के अलावा सीओ संजीव कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव बसाक,बीएचएम सईदुज्जमा,पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार दास,एमओ प्रवीण चंद्र,बीसीओ मनोज कुमार, सीडीपीओ कुमारी बसंती पासवान,पीआरएस अरुण कुमार, नप के संजीव कुमार,जोगबनी नप के जेई सहित बड़ी संख्या में प्रखंड के पदाधिकारी मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:पीएम की मन की बात सुनते भाजपा कार्यकर्ता

Mon Aug 30 , 2021
पीएम की मन की बात सुनते भाजपा कार्यकर्ता संवाददाता विक्रम कुमार कसबा :भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात, आज स्थानीय सूर्य भगवान मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेडियो के माध्यम से सुना एवं उनके कह गए हर नक्शे कदम पर चलने का संकल्प भी लिया गया। मन […]

You May Like

advertisement