आज़मगढ़: बहुजन मुक्ति पार्टी के सभा में पार्टी ने झोकी अपनी ताकत

बहुजन मुक्ति पार्टी के सभा में पार्टी ने झोकी अपनी ताकत

आजमगढ़: लोक सभा उपचुनाव को लेकर बहुजन मुक्ति पार्टी सगड़ी तहसील क्षेत्र अंजान शहीद में सभा का आयोजन किया गया अध्यक्षता कर रहे लाल बहादुर त्यागी ने किया बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र प्रताप सिंह अंबरीश कुमार विजयता को चुनाव में जिताने को लेकर अपील करते हुए कहा बहुजन मुक्ति पार्टी की एक ऐसी पार्टी है अपने मेनिफेस्टो में अपने कार्यों के प्रति लिखित तौर पर प्रस्तुत करती है भाजपा सपा के ऊपर तंज करते हुए बताया सपा के सांसद अखिलेश यादव आजमगढ़ की लोकसभा सीट को छोड़कर भाग गए आजमगढ़ की जनता उनको लालटेन लेकर ढूंढ रही थी चुनाव जीतने के बाद सिर्फ उनका आना-जाना तेरही के कार्यक्रम आना जाना होता था समाजवादी पार्टी की परिवारवाद पार्टी है बीजेपी के आम जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा लोकसभा उठाने का काम करेगी जनसभा में भारी संख्या में लोगों की भीड़ से बहुजन मुक्ति पार्टी को भरपूर जन समर्थन व आम जनता का आशीर्वाद भरपूर मिला है बहुजन मुक्ति पार्टी अपने विचार धाराओं और मेनिफेस्टो के आधार पर काम करेगी बहुजन मुक्ति पार्टी चारपाई का बटन
दबाकर भारी मतों विजयी बनायेओ0बी0सी0 की जाति आधारित जनगणना कराई जायेगी: सन् 1931 के बाद आज तक केन्द्र और राज्य सरकार में बैठी मनुवादी सरकारों नेओ०बी०सी० की जाति आधारित जनगणना नहीं करवाई जिसकी वजह से सरकार ओ०बी०सी० के लिये बजट में कोई प्रावधान नहीं करती हैं जिससे ओ०बी०सी० का विकास नहीं हो पा रहा है। बी०एम०पी० की सरकार आने पर ओ०बी०सी० की जाति आधारित जनगणना करवाई जायेगी। 2. एस0सी0 एस0टी0 के साथ-साथ ओ०बी०सी० और एम०बी०सी० को भी पदोन्नति में आरक्षण दिया जायेगा: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस, बी०जे०पी०, सपा और बसपा ने एस०सी० / एस0टी0 के अधिकारियों / कर्मचारियों को षड्यन्त्र कर पदावनत (DEMOTION) कर दिया। बहुजन मुक्ति पार्टी की
सरकार बनने पर एस०सी० एस०टी० का संवैधानिक आरक्षण बहाल किया जायेगा। एम०बी०सी० और ओ०बी०सी० को भी पदोन्नति में आरक्षण दिया
जायेगा।100 प्रतिशत आरक्षण लागू करेंगे-: भारतीय संविधान के अनुसार उत्तर प्रदेश में लोकसंख्या के अनुपात में जातिगत जनगणना करवाकर बहुजन मुक्ति पार्टी के सत्ता में आते ही 100 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जायेगा ।
शिक्षा के निजीकरण को रोका जायेगा-: आज उत्तर प्रदेश में कुकुरमुत्तों की तरह इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं जिससे शिक्षा का
निजीकरण प्राईवेट संस्थानों की वजह से हो रहा है। दूसरी तरफ हायर एण्ड प्रोफेशनल एजूकेशन में संवैधानिक आरक्षण नहीं दिया जा रहा है इससे एस०सी०/ एस0टी0 / ओ०बी०सी० एवं धर्मपरिवर्तित अल्पसंख्यकों का शिक्षा का अधिकार समाप्त हो रहा है। यह एक भयानक शड्यन्त्र है इसे रोकने तथा निजी संस्थानों में भी संख्या के अनुपात में शिक्षा में आरक्षण देने के लिए बहुजन मुक्ति पार्टी कानून बनायेगी। समान शिक्षा लागू की जायेगी- समान शिक्षा, अनिवार्य शिक्षा, निःशुल्क शिक्षा के अलावा गुणवत्ता वाली शिक्षा सभी को प्राप्त हो सके चाहे मुख्यमन्त्री का बेटा हो या मजदूर का इसके लिए प्राईमरी स्कूल, मिडिल स्कूल, हाई स्कूल एवं उच्च स्तरीय शिक्षा देने के लिए 8135 न्याय पंचायतों में बहुजन मुक्ति पार्टी
की सरकार आने पर प्रावधान किया जायेगा। दुर्विजय यादव जिला अध्यक्ष रामधारी दिनकर प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष 8 गए भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे

बाईट- बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र प्रताप सिंह

बाईट- लोकसभा प्रत्याशी सदर अमरीश कुमार विजयता

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: ओलेमा कॉन्सिल ने दिया लोकसभा उपचुनाव बसपा प्रत्याशी शाह आलम गुड्डू जमाली को समर्थन

Tue Jun 21 , 2022
ओलेमा कॉन्सिल ने दिया लोकसभा उपचुनाव बसपा प्रत्याशी शाह आलम गुड्डू जमाली को समर्थन। कहा नहीं बनने देंगे आजमगढ़ को पॉलिटिक्ल टूरिज्म का अड्डा। आजमगढ़। राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने आजमगढ़ उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली को समर्थन देने की घोषणा की है। सोमवार को बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली व […]

You May Like

Breaking News

advertisement