बैठक मे सीडीओ ने ग्राम विकास अधिकारियों को दिए निर्देश

कन्नौज
टीकाकरण से वंचित व्यक्ति शीघ्र कराएं कोविड टीकाकरण। 15 फरवरी 2022 को ग्राम पंचायत वार्य बैठक आयोजित कराई जाये। जिस ग्राम में होगा मतदान प्रतिशत अच्छा, वह ग्राम होंगे सम्मानित। वर्चुअल संवाद से जोड़े गए तीन विकास खण्ड।
उक्त उद्गार व निर्देश आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा विकास खण्ड कन्नौज, सौरिख एवं तालग्राम के समस्त लेखपाल, प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत सहायक से संवाद ज़ूम मीटिंग के माध्यम से वर्चुअल संवाद स्थापित करते हुए दिए। उन्होंने आज विकास खण्ड कन्नौज, तालग्राम एवं सौरिख के अधिकारियों/ कर्मचारियों से संवाद स्थापित करते हुए पूर्व में उनके द्वारा कोविड टीकाकरण में रुचि लिए जाने के कारण जनपद में बढ़े टीकाकरण हेतु सभी को बधाई दी एवं सभी को अपने क्षेत्रों में टीकाकरण शत प्रतिशत पूर्ण कराये जाने हेतु आग्रह किया।
तदोपरान्त उन्होंने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के द्रष्टिगत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत को बढ़ावा देने हेतु सभी को जागरूक किया एवं सभी से आग्रह किया कि मतदान प्रतिशत बढ़ता है तभी सशक्त सरकार बनती है और जनता हेतु सही फैसले ले पाती है। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा प्रदत्त इस संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस के दिन अपने बूथ पर अवश्य जाएं एवं 20 फरवरी 2022 को अपना मत का प्रयोग अवश्य करें, जिससे इस उत्सव में आपकी भूमिका साकार हो।
मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आर0एन सिंह , जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सीएमएस को जिला अस्पताल के निरीक्षण में मिली अनेकों खामियां

Wed Feb 9 , 2022
सीएमएस को जिला अस्पताल के निरीक्षण में मिली अनेकों खामियां✍️ कन्नौज संवाददाता रिपोर्टकन्नौज … जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था देखने निकले सीएमएस गंदगी देख हैरान रह गये। वार्ड हो या अस्पताल परिसर उन्हें हर जगह गंदगी के ढेर लगे मिले। हर जगह गंदगी देख उन्होंने सफाई ठेकेदार को जमकर फटकार […]

You May Like

advertisement