भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के उप निरीक्षक स्वर्गीय श्री जमीर अहमद की स्मृति में उनके विद्यालय रहपुरा, शेरगढ़ , बरेली में शहीद स्मारक का हुआ लोकार्पण

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के उप निरीक्षक स्वर्गीय श्री जमीर अहमद की स्मृति में उनके विद्यालय रहपुरा, शेरगढ़ , बरेली में शहीद स्मारक का हुआ लोकार्पण

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : लोकार्पण कार्यक्रम में स्वर्गीय श्री जमीर अहमद की पत्नी श्रीमती नूरजहां उनके पुत्र संनाउल उनकी पुत्री तथा परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस शहीद स्मारक का निर्माण 34 वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल हल्दुचौर के पदाधिकारियों द्वारा कराया गया। शहीद स्मारक के लोकार्पण कार्यक्रम में डॉ विनोद पगरानी , स्कूल के हेडमास्टर रूप किशोर गंगवार, पूर्व हेडमास्टर महेश चंद्र शर्मा, दूरदर्शन आकाशवाणी केंद्र बरेली से रविंद्र मिश्रा, ग्राम सभा के सदस्य स्कूल के बच्चे तथा 34 वी वाहिनी से राजेश कुमार जोशी द्वितीय कमान, सीताराम उप कमांडेंट , इंस्पेक्टर दीपक कांडपाल, उप निरीक्षक रोहित माँवि तथा अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया । स्वर्गीय श्री जमीर अहमद अरुणाचल प्रदेश के अलो में तैनात थे ।अग्रिम चौकी पर अपनी ड्यूटी को मुस्तैदी से निभा रहे थे । कि दिनांक 12 September 2020 को ड्यूटी के दौरान आप वीरगति को प्राप्त हुए । इस स्मारक के निर्माण से स्थानीय नागरिकों में देशभक्ति की भावना का संचार हुआ। तथा पूरे कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे । राजेश कुमार जोशी द्वारा श्रीमती नूरजहां को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बरेली के अध्यक्ष डॉ विनोद के आने से स्थानीय नागरिकों और बच्चों में उत्साह का संचार हुआ । अपने संबोधन में राजेश कुमार जोशी एवं डॉ विनोद द्वारा शहीद परिवार के आश्रितों को हर संभव सहायता देने की बात कही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला अस्पताल का बर्न वार्ड बिन बारिश के बना हुआ है तालाब

Sat Mar 4 , 2023
जिला अस्पताल का बर्न वार्ड बिन बारिश के बना हुआ है तालाब दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली। जिला अस्पताल में जलभराव की समस्या कम नहीं हो रही है। कुछ समय पहले ओपीडी के सामने सीवर लाइन का पानी लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ था। वह समस्या अखबार में सुर्खियां बनने […]

You May Like

Breaking News

advertisement