जालौन:भीषण गर्मी के बीच बेपटरी बिजली व्यवस्था से नगरवासियो में रोष,ग्रामीण क्षेत्रों में भी आक्रोश

रिपोर्ट आर.के.पाटकार

जनपद जालौन के कोच नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की बेपटरी आपूर्ति के कारण हायतौबा मची हैं छिन्न भिन्न आपूर्ति से नगर व क्षेत्र वासियो में तीखा आक्रोश देखा जा रहा है विभाग द्वारा विधुत आपूर्ति में बाधा की सूचना भी उपभोक्ताओं को नही दी जा रही जिसके चलते लोगो को इस बात की जानकारी भी नही होती कि विभाग आखिर बिजली कब और क्यो बन्द करना चाह रही हैं नगर व ग्रामीण क्षेत्र की जनता भीषण गर्मी के बीच इन दिनों स्थानीय विधुत विभाग की मनमानी व उदासीनता से परेशान है जहाँ लोकल फाल्ट में दस से पन्द्रह मिनट लगते है वही घण्टो लोकल फाल्ट को सही नही किया जाता जिससे आम लोगो को गर्मी व पसीने से तरबतर होकर रहना पड़ रहा है तपती गर्मी में बिजली की आँखमिचौली हो रही हैं वर्तमान में कोरोना के ख़ौफ से लोगो को घरों में ही रहना पड़ रहा है जिससे बिजली की समय बेसमय कटौती नागरिको को काफी खल रही हैं अनवरत विधुत आपूर्ति में बन रही बाधा के हालात के चलते पेयजल की समस्या से भी लोगो को जूझना पड़ रहा हैं सूत्रों की अगर माने तो स्थानीय विधुत विभाग के अधिकारियों की तनातनी में बेचारी जनता पीस रही हैं वही नगरवासियो का आरोप हैं बिजली आपूर्ति की जानकारी लेने के लिये जब नगर के स्थानीय विधुत विभाग के विभागीय अधिकारी एस डी ओ, कर्मचारियों या पावर हाउस को फोन मिलाया जाता हैं तो कोई रिस्पांस नही मिलता एस डीओ के सरकारी मोबाइल पर घण्टो घण्टी बजाओ लेकिन वह फोन नही उठाते ऐसे में अगर कोई घटना दुर्घटना हो जाय तो किसे सूचना दी जाय यह बड़ा सवाल है लोगो ने क्षेत्रीय सांसद, विधायक एवं जिलाधिकारी से मांग की हैं बिजली व्यवस्था को शीघ्र सही करवाया जाय

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:लेखपाल के ऊपर भृष्टाचार के आरोप,पैसे लेकर गलत विरासत की दर्ज

Tue Jun 8 , 2021
रिपोर्ट _आर.के.पाटकार माधौगढ़- लेखपाल के ऊपर पैसे लेकर गलत तरीके से विरासत दर्ज करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर एसडीएम सहित तहसीलदार को शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन अभी तक लेखपाल सहित अन्य किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे लगता है कि सरकारी अधिकारी भ्रष्टाचार […]

You May Like

advertisement