बिहार: पल्स पोलियो अभियान के क्रम हर हाल में सुनिश्चित करायें कोरोना टीका से वंचितों का सर्वे

पल्स पोलियो अभियान के क्रम हर हाल में सुनिश्चित करायें कोरोना टीका से वंचितों का सर्वे

पोलियो टीकाकरण दल में शामिल आशा व आंगनबाड़ी कर्मियों पर है हाउस टू हाउस सर्वे की जिम्मेदारी
रिपोर्ट के आधार पर निर्धारित डोज से वंचितों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने का होगा प्रयास

अररिया

कोरोना संक्रमण के फिर से बढ़ते मामलों के बीच जिले में कोरोना जांच व टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिये समय-समय पर विशेष अभियान लगातार आयोजित किये जा रहे हैं। बावजूद इसके टीकाकरण मामले में अपेक्षित वृद्धि नहीं हो रही। इसे देखते हुए जिले में हर घर दस्तक अभियान फेज टू संचालित किया जा रहा है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर कार्यपालक निदेशक ने द्वारा जारी निर्देश में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर लक्षित ड्यू लाभार्थियों को सूचीबद्ध करने का निर्देश प्राप्त है। ताकि ऐसे लाभुकों को प्रेरित व प्रोत्साहित करते हुए उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराया जा सके। इसी कड़ी में बीते 19 जून से जिले में संचालित पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के क्रम में संबंधित कर्मियों को घर-घर जाकर टीका के निर्धारित डोज से वंचित लाभार्थियों को चिह्नित करते हुए संबंधित विवरण निर्धारित प्रपत्र में विभाग को उपलब्ध कराने को कहा गया है। इससे नजदीकी केंद्र पर उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराया जा सके।

पोलियो टीकाकरण दल पर है सर्वे की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी :

इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने कहा कि घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाने के लिये गठित टीम के सदस्यों को कोरोना टीका से वंचित लोगों के सर्वे की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसे लेकर आशा कार्यकर्ताओं को खास तौर पर निर्देशित किया गया है। टीकाकर्मी टीका के निर्धारित डोज से वंचित घरों को चिह्नित करेंगी। साथ ही एक निर्धारित प्रपत्र में घर के मुखिया का नाम, घर के सदस्यों की संख्या, 12 साल से अधिक उम्र के लाभुक की संख्या व इसमें प्रथम डोज, दूसरा डोज व प्रीकॉशन डोज लेने वाले व उससे वंचित लोगों की सूची निर्धारित प्रपत्र में भरकर संबंधित पीएचसी को उपलब्ध कराया जाना है। ताकि ऐसे लोगों को प्रेरित व प्रोत्साहित कर टीकाकृत किया जा सके।

रिपोर्ट के आधार पर वंचितों के पूर्ण टीकाकरण का होगा प्रयास :

डीआईओ डॉ मोईज ने कहा कि जिले में हाउस टू हाउस सर्वे का कार्य जारी है। कुछ एक स्थानों पर इससे जुड़ी शिकायत सामने आने के बाद संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी को इसे लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा जिले में बड़ी संख्या में लोग टीका का दो डोज ले चुके हैं। प्रीकॉशन डोज के मामले में हमारा प्रदर्शन कमतर है। इसे सुधारने को लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। जिले में फिलहाल 18 से 59 साल के 1.25 लाख योग्य लाभुकों में 30 हजार लाभुकों को प्रीकॉशन का टीका लगाया गया है। वहीं 60 साल से अधिक आयु के लगभग 69 हजार लाभुकों में 17 हजार लाभुकों ने ही प्रीकॉशन डोज का टीका लिया है। सर्वे के आधार पर ऐसे सभी योग्य लाभुकों को चिह्नित करते हुए उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराना विभाग की प्राथमिकताओं में शुमार है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर आठवाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

Fri Jun 24 , 2022
आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर आठवाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन फारबिसगंज : पतंजलि योग समिति फारबिसगंज के तत्वावधान में आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर आठवाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन नरपतगंज प्रखंड के […]

You May Like

Breaking News

advertisement