दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा परमार्थ भवन फिरोजपुर में आयोजित श्री राम कथा के तृतीय दिवस में श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी त्रिपदा भारती जी ने श्री राम विवाह प्रसंग को बहुत ही भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया इस इस अवसर पर श्री राम विवाह की सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई

फिरोजपुर 01अप्रैल 2022 [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा स्थानीय परमार्थ भवन फिरोजपुर में आयोजित श्री राम कथा के तृतीय दिवस में श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी त्रिपदा भारती जी ने श्री राम विवाह प्रसंग को बहुत ही भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया
श्री राम विवाह की सुन्दर झांकी प्रस्तुत की गई।उन्होंने कहा पुष्प वाटिका में श्री राम व सीता जी का मिलाप आत्मा व परमात्मा के मिलाप का प्रतीक है,किंतु यह मिलन एक पूर्ण सतगुरु के बिना नहीं हो सकता।श्री राम के हाथों धनुष के टूटने का अर्थ है अहंकार का टूटना और यह अहंकार ही भक्ति मार्ग की सबसे बड़ी बाधा है।भक्ति स्वरूपा श्री सीता जी को पाने के लिए इस का टूटना अनिवार्य है।साध्वी जी ने कहा श्री सीता जी का चरित्र संपूर्ण नारी जाति के लिए एक मिसाल व गौरव का प्रतीक है।भारत भूमि वह भूमि है जहां पर श्री सीता जी,गार्गी, जीजाबाई,रानी लक्ष्मीबाई इत्यादि महान विभूतियों का जन्म हुआ लेकिन आज उसी भूमि पर नारी को जन्म नहीं लेने दिया जाता।अगर जन्म हो भी जाए तो कहीं वह दहेज की बलि चढ़ा दी जाती है तो कहीं वासना।साध्वी जी ने कहा कि जिस देश में नारी का सम्मान नहीं वहां प्रगति नहीं हो सकती।हमारे देश में तो हमारे संतो ने यहां तक कहा है कि जहां नारी की पूजा होती है वहीं पर देवताओं का निवास होता है। स्वामी धीरानन्द जी ने बताया कि राम कथा में नगरवासी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।शहर की सभी धार्मिक,
सामाजिक संस्थाओं के सदस्य भी श्री राम कथा में पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन कथा कार्यक्रम के बाद सारी संगत के लिए प्रसाद व लंगर की उचित व्यवस्था भी की जा रही है।कथा का प्रारम्भ में राकेश पाठक और कमल शर्मा अध्यक्ष रोटरी क्लब फिरोजपुर छावनी के परिवार ने पूजन
किया।धर्मपालबंसल,पार्थसारथी वालिया,सतपाल खैरा, महिंदर पाल बजाज, एडवोकेट जे.एस.सोढ़ी,सुनील घोष,प्रभा भास्कर,आशिर भास्कर, प्रतिभा भास्कर, शशि कोहली ने पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया सन्नी शर्मा,रिंकू ग्रोवर,हरबंस गुप्ता, सतपाल गुप्ता, श्री प्राचीन शिवालय मन्दिर कमेटी के सभी सदस्य, दविंदर बजाज, चांद बजाज,राजेश ग्रोवर, दीपक जोशी आदि ने पावन आरती में हिस्सा लिया। साध्वी संघलता भारती, साध्वी हेमलता भारती व साध्वी हरि प्रीता भारती जी भी कथा में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या : अवैध तमन्चे के साथ शातिर अभियुक्त किया गया गिरफ्तार

Fri Apr 1 , 2022
अयोध्या:———अवैध तमन्चे के साथ शातिर अभियुक्त किया गया गिरफ्तारमनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्याश्री शैलेश कुमार पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अपराध एंव अपराधियों तथा रोकथाम जुर्म जरायम के विरुद्ध श्रीमान अतुल कुमार सोनकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्री सुरेन्द्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement