राधास्वामी सत्संग भवन में आयोजित टीकाकरण शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में 2275 लोगों को लगाई वैक्सीन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

ड्यूटी के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हुए एएनएम्स ने बनाया रिकॉर्ड।
सामान्यत: एक एएनएम अधिकतम 250 से 300 लोगों को लगाती है एक दिन में वैक्सीन।

हिसार :- कोरोना महामारी के खात्मे को लेकर प्रदेश सरकार जहां पूरी तरह प्रयासरत्त है। वहीं जिला प्रशासन की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग के कुशल, अनुभवी व वरिष्ठ चिकित्सकों की टीमें लगातार वैक्सीनेशन शिविरों के माध्यम से वैक्सीनेशन कर रही हैं। जबसे ऑनलाइन बुकिंग बंद हुई है तब से युवा वर्ग के साथ-साथ 45 प्लस के लोग भी प्रथम डोज व दूरी डोज लगवाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमों में भी वैसीनेशन को लेकर काफी उत्साह है। इसी कड़ी में दिल्ली-सिरसा बाइपास स्थित राधास्वामी सत्संग घर में जहां केवल मात्र सेवा का भाव ही रहता है, वहां पर वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। जहां डिप्टी सीएमओ डॉ. विकास पुरी के कुशल मार्गदर्शन में तथा ए.एन.एम. रेनुका, सरोज व पूनम ने लगातार 2275 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाकर रिकॉर्ड कायम किया। इसके अलावा टीम में रमेश पीपीसी, अंकित वेरिफायर, समरजीत तथा राधास्वामी सत्संग भवन के सेवादारों ने भी शिविर के सफल आयोजन में अपना पूर्ण योगदान दिया। डॉ. जितेंद्र शर्मा डीआईओ व डॉ. तरुण डीएचओ ने भी शिविर की व्यवस्था को संभाला। मात्र 8 घंटे में 2275 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस शिविर का मेयर गौतम सरदाना व सीएमओ डॉ. रत्ना भारती ने निरीक्षण किया। सत्संग भवन के सतपाल सेरवाल व रवि महता सचिव ने सभी लोगों के लिए रिफ्रेशमेंट के इंतजाम व अन्य व्यवस्थाओं को बखूबी संभाला।
डॉ. विकास पुरी ने बताया कि एक ए.एन.एम. सामान्यत: ज्यादा से ज्यादा 250-300 लोगों को वैक्सीन लगा सकती है लेकिन चिकित्सा विभाग की एएनएम की टीम ने अपनी ड्यूटी के प्रति पूरी निष्ठा दिखाते हुए शिविर में पहुंचे 2275 लोगों को वैक्सीन लगाकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है जो कि टीम का बेहद प्रशंसनीय कार्य है।
शिविर में वैक्सीन लगाते स्वास्थ्य विभाग की एएनएम।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व चेयरमैन रामकरण काला ने की क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा : डा. खैहरा

Tue Jul 20 , 2021
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व चेयरमैन रामकरण काला ने की क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा : डा. खैहरा। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 अब 5.2 किलोमीटर की सड़क बनने का इलाकावासियों का सपना होगा पूरा।ग्रामीणों ने जताया उपमुख्यमंत्री व शाहाबाद विधायक का आभार। कुरुक्षेत्र, 19 जुलाई :- […]

You May Like

Breaking News

advertisement