यूक्रेन में विद्यार्थियों की सुरक्षा तथा अपने घर वापसी तथा विश्व शांति के लिए  श्रीमद जगद्गुरु शंकराचार्य जी की प्रेरणा से 11 बार गायत्री मंत्र और हनुमान चालीसा का किया गया पाठ

फिरोजपुर 6 मार्च [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

यूक्रेन में विद्यार्थियों की सुरक्षा उनके घर वापसी तथा विश्व की शांति के लिए श्रीमद जगद्गुरु शंकराचार्य जी की प्रेरणा से श्री आदित्य वाहिनी एवं अन्य वाहिनी की तरफ से 11 बार गायत्री मंत्र और श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया इसके उपरांत श्री सालासर मंदिर सूजी बाजार फिरोजपुर छावनी में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में छोटे बच्चों ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया बाकी सभी ने उनका अनुकरण किया । श्री सतपाल खुराना जी ने श्री सुंदरकांड की महिमा तथा उसके रहस्यों के बारे में बच्चों को जानकारी दी। श्री नरेश गोयल बच्चों को भारतीय संस्कारो की जानकारी दी ।

श्रीमती शालिनी गुप्ता ,श्रीमती किरण गुप्ता ने बच्चों को धार्मिक प्रश्नोत्तरी के माध्यम से श्री रामायण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने श्री राम चरित्र मानस के रचयिता श्री तुलसीदास जी के जीवन पर भी प्रकाश डाला। सुनील शुक्ला ने धर्म सम्राट करपात्री जी महाराज जी के गाय हत्या के लिए किए गए संघर्ष की जानकारी दी तथा सभी से इस बारे में काम करने को कहा ।इस उपरांत सभी ने विश्व शांति के लिए तथा यूक्रेन में फंसे हुए विद्यार्थियों के घर वापसी के लिए भगवान से प्रार्थना की ।

इस अवसर पर श्री रमन शर्मा, श्री लज्जा शंकर, श्री सुभाष जी, श्रीमती यादव , श्रीमती बंटी जी आदि शामिल हुए ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कैडेट कोर की बी सर्टिफिकेट की परीक्षा आयोजित

Sun Mar 6 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र, 6 फरवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय परिसर यूनिवर्सिटी सीनियर मॉडल स्कूल में रविवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर की बी सर्टिफ़िकेट की परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में विभिन्न संस्थानों के 416 कैडेटस ने परीक्षा दी। गौरतलब है कि एनसीसी विश्व […]

You May Like

Breaking News

advertisement