उत्तराखंड: बेतालघाट में बरसाती नालों ने मचाई तबाही, नर्सरियों चढ़ गई आपदा की भेंट…

गरमपानी : बीते दिनों मूसलाधार बारिश से उफान पर आए बरसाती नालों और जगह-जगह भूस्खलन से खेत के खेत रोखड़ में तब्दील हो गए। बेतालघाट ब्लॉक के धारी गांव में आडू व माल्टा की नर्सरियों को भी खासा नुकसान हुआ। माल्टा व आडू के पौधे जमींदोज हो गए। ग्रामीणों ने किसानों को मुआवजा दिए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि आपदा ने उनकी खेती को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।

बेतालघाट ब्लॉक के धारी व उल्गौर गांव में आडू व माल्टा की बंपर पैदावार होती है। फल उत्पादक बेल्ट में विभिन्न प्रजाति के आडू व माल्टा बडी़ मंडियों तक भेजे जाते थे साथ ही यहां की नर्सरियो से पौधे कई अन्य गांवों के काश्तकारों भी ले जाते हैं पर बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश से उफान पर आए नाले व भूस्खलन से कई नर्सरियां जमीनदोंज हो गई। किसानों की आय का एकमात्र जरिया छिन जाने से भविष्य में रोजगार का भी संकट खड़ा हो गया है। गांव के फल उत्पादक व नर्सरी स्वामियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। पितांबर भट्ट, मनोज भट्ट, महेश भट्ट, पूरन चंद भट्ट समेत तमाम फल उत्पादक किसानों व नर्सरी स्वामियों को भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने तत्काल नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:यम पाश से मुक्ति का त्यौहार भैया दूज

Fri Nov 5 , 2021
यम पाश से मुक्ति का त्यौहार भैया दूज लोक में माता,बहन और पुत्री तीन रूपों में स्त्रियां सदैव देवीतुल्य औरकि वंदनीय मानी जाती हैं।कदाचित आदर की यह भावना विश्व के सभी पंथों और धर्मों में सनातन धर्म जैसी ही दिखती है।अलबत्ता देशकाल परिस्थिति के अनुसार थोड़ा बहुत रद्दोबदल दिखता अवश्य […]

You May Like

advertisement