उत्तराखंड: देहरादून में फिर खतरा बन रहा कोरोना, प्रतिदिन बढ रहा है ग्राफ।

उत्तराखंड: देहरादून में फिर खतरा बन रहा कोरोना, प्रतिदिन बढ रहा है ग्राफ।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

राजधानी दून में प्रशासन और पुलिस के इंतजाम कोरोना से निपटने में नाकाफी साबित हो रहे हैं। रोजाना बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ अधिकारियों के प्रयासों पर पानी फेर रहा है। वहीं, जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार बुधवार को कुछ पुरानी एंट्री भी दर्ज की गईं हैं, जिसके कारण संख्या 500 के पार पहुंच गई,लोगों को कोरोना से बचाने के लिए प्रशासन की ओर से सख्ती भी बढ़ा दी गई है। बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर प्रशासन व पुलिस अधिकारी लोगों को कोरोना सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं। साथ ही मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।उसके बावजूद हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। पिछले तीन-चार दिनों के भीतर ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दोगुना हो गया है। बुधवार को जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई और नियमित तौर पर सैनिटाइजेशन व फॉगिंग के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर-बैनर व होर्डिंग लगाने के निर्देश दिए।उन्होंने सीएमओ को होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की नियमित जानकारी लेने और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गैस सिलिंडर, मिठाई के डिब्बे, पैकेट, रैपर, लिफाफे, कपड़े की पॉलिथीन पर कोविड  संक्रमण से सम्बन्धित जागरूकता सन्देश छपवाने व चिपकाने को कहा।जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दून स्कूल में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि परिसर के उस हिस्से को ही कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, जहां संक्रमित टीचर और बच्चे मिले हैं। उन्होंने बताया कि अन्य शिक्षकों व छात्रों को सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया है।उन्होंने बताया कि परिसर और आसपास के इलाकों में साफ सफाई रखने और नियमित सैनिटाइजेशन के निर्देश दिए। इसके अलावा मोहिनी रोड डालनवाला, बंजारावाला माफी, जीएमएस रोड और इंदिरा नगर कांवली में भी एक-एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।कोविड सुरक्षा नियमों का पालन सार्वजनिक स्थलों और बाजारों ही नहीं अस्पतालों में भी नहीं हो रहा है। राजधानी के प्रमुख अस्पताल गांधी शताब्दी, कोरोनेशन, रायपुर और प्रेमनगर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा कई लोग मास्क का इस्तेमाल भी नहीं कर रहे हैं। लोगों पर सख्ती का भी असर नहीं हो रहा है और वो पूरी तरह लापरवाह बने हुए हैं।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट।।
बुधवार आये कोरोना के 1109 नए मामले। कोरोना से हुई 5 और मौतें।
राज्य में अभी तक आये कुल कोरोना के मामले 104711 कुल स्वस्थ्य 96735, एक्टिव केस 4526 कुल मौतें 1741
17530 सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाक़ी।।
आज आये कोरोना के मामले ज़िलेवार……….
अल्मोड़ा 3
चमोली 1
चंपावत 5
देहरादून 509
हरिद्वार 308
नैनिताल 113
पौड़ी 57
रुद्रप्रयाग 10
टिहरी 19
उधमसिंह नगर 84
 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: शाही स्नान पर सबसे पहले पंचायती अखाड़ा लगाएगा गंगा में डुबकी।

Thu Apr 8 , 2021
उत्तराखंड: शाही स्नान पर सबसे पहले पंचायती अखाड़ा लगाएगा गंगा में डुबकी।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक हरिद्वार महाकुंभ मेले में होने वाले शाही स्नान में पहली बार किसी अखाड़े का जुलूस चंडी चौक फ्लाईओवर से होते हुए हरकी पैड़ी पर पहुंचेगा। इसके साथ ही अखाड़ों का स्नान क्रम भी निर्धारित कर दिया […]

You May Like

advertisement