जलभराव की स्थिति को देखते हुए निजी स्कूलों में भी विद्यार्थियों की सुविधा रहे प्राथमिक : विनोद कौशिक

जिला शिक्षा अधिकारी ने निजी स्कूल संचालकों के साथ की बैठक।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 3 सितंबर : जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने कहा कि जलभराव की स्थिति को देखते हुए निजी स्कूलों में भी विद्यार्थियों की सुविधा प्राथमिक रहे। किसी भी विद्यार्थी को निजी स्कूलों में किसी प्रकार की दिक्कत, परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए स्कूल संचालक प्रशासन के आदेशों का पालन करें और विद्यार्थियों के पक्ष में लिए निर्णयों का पालन करें।
जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक बुधवार को उपायुक्त के निर्देश पर निजी स्कूल संचालकों के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंंने उपायुक्त के निर्देशों को निजी स्कूल संचालकों तक पहुंचाया। निजी स्कूल संचालकों ने आश्वासन दिया कि वो प्रशासन के आदेशों का पालन भी किया जाएगा और सहयोग भी किया जाएगा।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि निजी स्कूलों के लिए भी विद्यार्थियों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा उनकी सुविधा का ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा भी जिला प्रशासन द्वारा जलभराव की स्थिति से पीड़ित लोगों के सहयोग के लिए जो जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे निभाएंगे तथा अपने स्तर पर भी पीड़ितों की मदद करेंगे।
इस बैठक में फेडरेशन के जिला अध्यक्ष राजीव चावला, प्रतिनिधि मंडल में संजीव पांडेय, विपिन कुमार, विभु दर्शन, विनोद शर्मा, जयपाल चावला, आशुतोष गौड़, रविन्द्र शर्मा शामिल रहे।