उत्तराखंड:दून में 12 वर्ष का बच्चा कोरोना संक्रमित, तीसरी लहर के मद्देनजर अफसर एवं अस्पताल के डॉक्टर सकते में


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

तीसरी लहर की आशंका एवं स्कूलों को खोलने  की तैयारियों को बीच दून अस्पताल के पीआईसीयू में तीन दिन से भर्ती एक 12 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिससे विभाग के अफसर एवं अस्पताल के डाक्टर सकते में हैं, क्योंकि अस्पताल में एक माह बाद कोई बच्चा संक्रमित पाया गया है। अस्पताल में रोजाना चार से पांच बच्चे विभिन्न बीमारियों को लेकर भर्ती हो रहे हैं। कोरोना जांच सभी की कराई जाती है। एक माह बाद कोई बच्चा संक्रमित मिला है।  दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बच्चे के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि विभाग के एचओडी डा. अशोक कुमार के अंडर में बच्चा भर्ती है। बच्चे को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है और अब हालत सामान्य है।  शुक्रवार को सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। विशेष निगरानी में बच्चे को रखा गया है। बच्चे के माता पिता यूपी के एक जिले के है। जो चार माह पूर्व बच्चे को यहां लाए थे। पहले बच्चा ओपीडी में भी अस्पताल आया था। बुधवार को इमरजेंसी में आया तो उसे भर्ती किया गया। उसे सात दिन से बुखार था। अब हालत सामान्य है, चिंता जैसी बात नहीं है।
घबराएं नहीं, बच्चों को लेकर सर्तकता बरतें
बाल रोग विशेषज्ञ डा. विशाल कौशिक, डा. आयशा इमरान का कहना है कि इस मौसम में बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। बरसात के मौसम में बच्चों को गंदे पानी से बचाना है। ताजा एवं तरल खाना बच्चों को दिया जाना है। उन्हें साफ, हो सकते तो उबला पानी पिलाएं। गंदगी से बचाएं। कुछ दिक्कत जैसे बुखार, नजला खांसी एवं बच्चा गुमसुम नजर आएं तो तुरंत डाक्टर को दिखाएं। तीसरी लहर की आशंकाओं को लेकर पैनिक न फैलाएं। कोरोना से बचाव को एहतियात बरतें। घर से निकलने से पहले मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करें। घर में वापस आने पर नहा धोकर ही बच्चों से मिलें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:बागेश्वर में हुई मूसला धार बारिश से नदियों उफान पर, कुमाऊँ की काशी के नाम से विख्यात सरयू घाट प्रचंड प्रवाह में डूबे

Sat Jul 31 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक एक हफ्ते से बागेश्वर में बारिश का दौर जारी है। जिससे जगह जगह लैंडस्लाइड के साथ ही गोमती व सरयू नदी उफान पर आ गयी है। दोनों नदियों के संगम पर स्थित प्रशिद्द घाट जलमग्न हो गए हैं ।दोनों नदियों के संगम का दृश्य भयावह नजर […]

You May Like

Breaking News

advertisement